Breaking News featured दुनिया

चार महीने के संघर्ष के बाद आईएस के कब्जे से रक्का को एसडीएफ ने कराया आजाद

ISIS and SDF चार महीने के संघर्ष के बाद आईएस के कब्जे से रक्का को एसडीएफ ने कराया आजाद

रक्का। इराक के बाद अब सीरीया में भी आईएस के अंत की शुरुआत हो चुकी है। लगभग चार साल तक सीरीया को तबाह करने के बाद अब आईएस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सीरीया के जिस रक्का शहर को आईएस ने अपना गढ़ बनाया था,वहां से इस खुंखार आतंकवादी संगठन को चार महीने की मशक्त के बाद खदेड़ दिया गया है। अमेरिका समर्थित कुर्दिश-अरब सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स ने सीरीया के राक्का से जिहादियों को खदेड़ने के बाद अपना पीला झंडा लहराते हुए जश्न मनाया।

ISIS and SDF चार महीने के संघर्ष के बाद आईएस के कब्जे से रक्का को एसडीएफ ने कराया आजाद

रक्का में सीरीयन डेमोक्रेटिक फोर्सेस और कुर्दिश-अरब फोर्सेस ने अमेरिका के मदद से इल आतंवादी संगठन को खदेड दिया। एसजीएफ प्रवक्ता ने कहा कि रक्का के स्पोर्ट्स स्चेडियम में आतंवादियों के साथ अंतिम युद्ध लड़ा गया। फोर्स ने पूरे ऑफरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी शुरुआत 6 जून को बड़े स्तर पर की गई थी, जिसमें सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जनवरी से लेकर अबतक रक्का में करीब 3000 बमों की वर्षा की गई, जिसमें स्कूल्स, हस्पताल और सैकड़ो इमारते धवस्त हो गई।

आईएसआईएस और सुरक्षा बलों के बीच उग्र हुए युद्ध से लोगों को बिजली, पानी और बुनियादी चीजों से संकट का सामना करना पड़ा। सीरीयन नेटवर्क फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, राक्का में शुरू हुए आईएसआईएस के खिलाफ ऑपरेशन में 900 से ज्यादा बेगुनाह लोगों की जान गई है। हालांकि, अमेरिका समर्थित कुर्दिश-अरब सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स की राक्का में यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक है। राक्का से आतंकियों को खदेड़ने के बाद सुरक्षा बलों के साथ सैकड़ों लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए।

Related posts

बिना राज्य सरकार की अनुमति के नहीं होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Trinath Mishra

डे-नाइट मैच को लेकर बोले गांगुली, आज के समय के लिए बहुुत जरूरी है गुुलाबी गेंद मैच

Breaking News

लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर एम्स में भर्ती

Rani Naqvi