featured देश

राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद माया का मिशन यूपी

after, mayawati, uttar pradesh, rajya sabha, mission

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद अपना पूरा फोकस उत्तर प्रदेश की राजनीति पर करेंगी मायावती यूपी में दौरा कर लोगों से मिलेगी मायावती 18 सिंतबर 2017 से 18 जून 2018 तक यूपी के दौरे का कार्यक्रम बनाया है। वो हर महीने की 18 तारीख को दो मंडलों में एक रैली करेंगी इसी दिन उस इलाके के अहम नेता कार्यकर्ताओं से अलग से मुलाकात करेंगी पहली रैली मेरठ सहारनपुर में होगी।

after, mayawati, uttar pradesh, rajya sabha, mission
Bsp suprimo mayawati

जून 2018 के बाद के कार्यक्रमों की बाद में घोषणा होगी. हर विधानसभा के हिसाब से मायावती का कार्यक्रम बनेगा. मायावती ने कहा कि 18 तारीख इसलिए चुनी क्योंकि 18 जुलाई को मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था. कार्यकर्ता वो दिन भूलना नहीं चाहते बीजेपी का पर्दाफाश करूंगी बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी, दलित विरोधी पार्टी है बीजेपी को चैन से बैठने नहीं दूंगी यूपी के अलावा देशभर में बीजेपी के तानाशाही रवैये और दलित विरोधी नीति का देशभर में पर्दाफाश करूंगी देशभर में बीजेपी को चैन से नहीं बैठने दूंगी।

राज्ससभा से इस्तीफा देने के बाद मायावती अब संगठन के कील कांटे को दुरुस्त करने जा रही है इसी लिहाज से उन्होंने 23 जुलाई को पार्टी के नेताओं और कोऑर्डिनेटरों की बैठक बुलाई संसद के इसी मानसून सत्र में दलित अत्याचार के मुद्दे पर राज्यसभा में ना बोलने देने का आरोप लगाते हुए मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे

Aditya Mishra

गोरखपुर: शिक्षक की नौकरी छोड़ने के अनोखे बहाने, किसी का पति है दूर तो कोई चलाएगा पुरखों की दुकानें

sushil kumar

फतेहपुर: दो थानों की कार्रवाई में भी नहीं मिला इंसाफ, अब इस चौखट पर लगाई गुहार

Shailendra Singh