देश राज्य

सभी जज से मुलाकात के बाद कुछ कहेंगे: बीसीआई

bci

नई दिल्ली। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जे. चेलमेश्वर के आवास जाकर मुलाकात की। बैठक के बाद बीसीआई के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने कहा कि उनकी जस्टिस चेलमेश्वर के साथ बैठक अच्छी रही। सभी जजों से बैठक करने के बाद बीसीआई रात में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुलाकातों का ब्यौरा देगा। बार काउंसिल के सदस्यों के चले जाने के बाद जस्टिस एसए बोब्डे और जस्टिस एल. नागेश्वर राव भी जस्टिस चेलमेश्वर के आवास पर पहुंचे। जिन चार जजों ने 12 जनवरी को कॉन्फ्रेंस की थी उनमें जस्टिस चेलमेश्वर को छोड़कर सभी दिल्ली से बाहर हैं।

bci
bci

बता दें कि पिछले 13 जनवरी को बीसीआई ने बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों से मिलकर शांतिपूर्ण और जल्द हल निकालने के लिए आग्रह करने का फैसला किया। मनन मिश्रा ने बैठक के बाद कहा था कि न्यायपालिका पर लोगों की अटूट आस्था है और हम ऐसा कोई काम नहीं होने देंगे जिससे इसे नुकसान पहुंचे। मनन मिश्रा ने कहा था कि जहां तक मेमोरेंडम ऑफ प्रोसिजर की बात है तो उसे जल्द से जल्द सही तरीके से तैयार किया जाए। इसके लिए वे सरकार को भी पत्र लिखेंगे। मनन मिश्रा ने सभी दलों के नेताओं से इस मामले पर राजनीति न करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर भरोसे को टूटने न दें।

Related posts

Atal Tunnel का Narendra Modi ने किया उद्घाटन

Aditya Gupta

सख्त हुआ प्रशासन, आजम खान पर मुकदमा दर्ज, जया प्रदा पर दिया था विवादित बयान

bharatkhabar

भारतीय आर्मी को मिलेंगी 400 आधुनिक तोपें, भारत ,चीन और पाकिस्तान सीमा पर होंगी तैनात

mahesh yadav