दुनिया

बांग्लादेश में पफर मछली खाने से 23 लोग बीमार, 6 की मौत

puffer fish बांग्लादेश में पफर मछली खाने से 23 लोग बीमार, 6 की मौत

ढाका। बांग्लादेश के सिलहट में बुधवार को मछली खाने से 23 लोग बीमार पड़ गए। जिसके बाद आनन-फानन में पीड़ितों को सिलहट के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 बच्चें भी शामिल है।

puffer-fish

इस बात की जानकारी सिलहट के सिविल सर्जन मोहम्मद हबीबुर रहमान ने दी। उन्होंने कहा बाकी लोगों का इलाज चर रहा है जो खतरे से बाहर है। इन सभी लोगों ने पफर मछली खाई थी जिसके वजह से बीमार पड़ गए। इस मछली को नहीं खाने के लिए कई बार लोगों को सलाह दी जा चुकी है।

Related posts

JAPNESE SEA में AMERICA, AUSTRALIA, GERMANY, CANADA का जापान सागर में अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन

Rahul

काबुल से लौटे सद्दाम ने सुनाई आपबीती, कहा- हर वक्त सामने दिखती थी मौत

Rani Naqvi

सऊदी अरब की महिलाओं को मिली स्पोर्ट्स स्टेडियम जाने की इजाजत

Rani Naqvi