Breaking News featured देश

जीएसटी के बाद राहुल ने किया जीडीपी का नामकरण, बताया बीजेपी की ”ग्रॉस डिविजन पॉलिटिक्स”

rahul kYwB जीएसटी के बाद राहुल ने किया जीडीपी का नामकरण, बताया बीजेपी की ''ग्रॉस डिविजन पॉलिटिक्स''
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की घटती जीडीपी ग्रोथ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। देश की लगातार गिरती सकल घरेलू उत्पात को लेकर राहुल ने मोदी की नीतियों पर तंज कसते हुए जीडीपी को नया नाम दिया है। राहुल ने जीडीपी का नामकरण करते हुए उसे मोदी सरकार की ग्रॉस डिविजन पॉलिटिक्स बताया है। राहुल ने ट्वीटर के जरिए देश की अर्थव्यवस्था और घटती जीडीपी दर को लेकर सवाल किए, जिसमें उन्होंने लिखा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली मोदी के ग्रॉस डिविजन पॉलिटिक्स को आगे बढ़ाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं।
rahul kYwB जीएसटी के बाद राहुल ने किया जीडीपी का नामकरण, बताया बीजेपी की ''ग्रॉस डिविजन पॉलिटिक्स''
राहुल ने लिखा कि जेटली और मोदी की जीनियस जोड़ी ने अर्थव्यवस्था को गिराने का काम किया है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने इस ट्वीट के साथ देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति से जुड़े कुछ आंकड़ें भी पेश किए हैं।  उन्होंने लिखा कि -न्यू इंवेस्टमेंट: 13 साल (डाउन), बैंक क्रेडिट ग्रोथ: 63 साल (डाउन), जॉब क्रिएशन: 8 साल (डाउन), एग्रीकल्चर GVA ग्रोथ:1.7% (डाउन), फिस्कल डेफिशिट: 8 साल-रुके हुए प्रोजेक्ट।
गौरतलब है कि  सरकार ने 2017-18 में जीडीपी का अनुमान घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है, जबकि, साल 2016-17 में जीडीपी की दर 7.1% थी। इसके पीछे नोटबंदी और जीएसटी को जिम्मेदार ठहाराया जा रहा है। सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (CSO) की इस रिपोर्ट में साल 2017-18 के दौरान प्रतिव्यक्ति आय में 5.3 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि की दर 5.7% थी।

Related posts

T-20 WORLD CUP: कल भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला, जीत के लिए दोनों टीमें लगाएंगी जोर, जानिए, अब तक किसका पलड़ा रहा भारी?  

Saurabh

Aaj Ka Rashifal: पहली अगस्त को है सावन 2022 का तीसरा सोमवार, जानें आज का राशिफल

Nitin Gupta

IND vs AUS:टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में की बराबरी

mahesh yadav