Breaking News featured देश राजस्थान राज्य

सुखोई-30 से उड़ान भरने के बाद बोली रक्षा मंत्री, ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा अनुभव

nirmala sitharaman 1 1 सुखोई-30 से उड़ान भरने के बाद बोली रक्षा मंत्री, ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा अनुभव

जोधपुर। देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सुखोई फाइटर एयरक्राफ्ट में उड़ान भरने वाली देश की पहली रक्षा मंत्री बन गई है। बुधवार को उन्होंने 2100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले सुखोई 30 फाइटर जेट से उड़ान भरी। इस दौरान वो करीब 30 मिनट तक आसमान में रही। सीतारमण पायलट के द्वारा पहने जाने वाले जी- सूट में फाइटर एयरक्राफ्ट की पिछली सीट पर बैठी। nirmala sitharaman 1 1 सुखोई-30 से उड़ान भरने के बाद बोली रक्षा मंत्री, ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा अनुभव

उड़ान भरने के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा अनुभव था। उन्होंने कहा कि मैंने माउंट एवरेस्ट से भी ऊंची उड़ान भरी। सीतारमण ने कहा कि हमने आवाज की गति से भी तेज उड़ान भरी है।  उड़ान भरकर महसूस हुआ कि हमारे पायलट किस माइंडसेट से गुजरते हैं।’ सूत्रों के मुताबिक, डिफेंस मिनिस्टर की इस उड़ान का मकसद सेना के अलग-अलग अंगों की तैयारियों और फंक्शन को जानना है।

गौरतलब है कि पश्चिमी सीमा के महत्वपूर्ण शहर जोधपुर की आकाशीय सीमा पर शौर्य और पराक्रम का रक्षा मंत्री ने कल एक नया इतिहास रचा था। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन लड़ाकू विमान सुखोई-30 में उड़ान भरने वाली पहली रक्षा मंत्री बन गई है। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन बुधवार को जोधपुर पहुंचीं। उन्होंने यहां वायुसेना स्टेशन पर लड़ाकू विमान सुखोई-30 में उड़ान भरी। इसके बाद स्टेशन पर वायुसेना के अधिकारियों से ऑपरेशनल तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा भी की। रक्षामंत्री रहते यह सीता रमन की दूसरी जोधपुर यात्रा है।

Related posts

सावधान! पेंशनर्स के अकांउट पर साइबर ठगों की पैनी नज़र

sushil kumar

परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र को मिलीं तीन दिन की कस्टडी पैरोल, जेल से होगा होटल शिफ्ट

Trinath Mishra

हिमाचल में सीएम वीरभद्र से भिडेंगे यूपी और हरियाणा के सीएम

Pradeep sharma