Breaking News खेल

हार के बाद बोले फिंच, कुलदीप के सामने आते ही भटक गया था दिमाग

af 1424690342 हार के बाद बोले फिंच, कुलदीप के सामने आते ही भटक गया था दिमाग

नई दिल्ली। भारत के हाथो शर्मनाक हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी हार का कारण बताया है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि कुलदीप का सामना करते वक्त उनका दिमाग खराब हो गया था,जिसके कारण वो ऑउट हो गए। फिंच ने कहा कि मुझे लगा कुलदीप की इस बॉल पर मुझे स्वीप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं स्वीप करने की बजाए स्ट्राइक से हट सकता था और खाली जगह में खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा सकता था,लेकिन कुलदीप की गेंद को देखकर मुझे कुछ समझ नहीं आया और मैं ऑउट हो गया। af 1424690342 हार के बाद बोले फिंच, कुलदीप के सामने आते ही भटक गया था दिमाग

उन्होंने कहा कि उस गेंद पर पहले मैं स्वीप करना चाहता था लेकिन फिर गेंद को लेग में चिप करने की कोशिश में आउट हो गया। खेल में ये होता है खास कर टी20 में। फिंच ने कहा कि जिस गेंद पर मैं आउट हुआ, उस पर चिप करने की जगह स्वीप करना सुरक्षित विकल्प होता। इस विकेट पर उछाल का पता लगाना मुश्किल था। कुछ ज्यादा ही मुश्किल। फिंच ने कहा कि टीम के स्थायी कप्तान स्टीव स्मिथ के कंधे में चोट के कारण सीरीज से बाहर होना से मैच में उनकी कमी खली।उन्होंने कहा कि ये वाकई में निराशाजनक है कि वे इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वह तीनों प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। शानदार कप्तान हैं। अगर वह टीम में होते तो अच्छा होता। बता दें कि फिंच  के ऑउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का मध्यम क्रम बिगड़ गया। ऊपर से रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी। डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक भारतीय टीम को छह ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जिसे तीन गेंद शेष रहते टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

बताते चलें कि टी20 सीरीज के पहले मैच में फिंच के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी बिखर गई और भारत ने ये मैच डकवर्थ लुईस पद्वति से नौ विकेट से जीत लिया। वनडे सीरीज की तरह फिंच यहां भी लय में नजर आए। उन्होंने इस मैच में 42 रन पर आउट होने से पहले पांच बार स्वीप शॉट खेला था लेकिन यादव की एक फुल लेंथ गेंद पर वे चूक गए और बोल्ड हो गए।

Related posts

एटा हादसा : DM आदेश के बावजूद खोला गया स्कूल, होगी सख्त कार्रवाई

shipra saxena

भागवत का बड़ा बयान, कश्मीर समस्या निपटाने के लिए शक्ति की जरूरत

lucknow bureua

प्रियंका गांधी का स्मृति ईरानी पर निशाना बोलीं, ‘कुछ लोग चार घंटे के लिए ही अमेठी आते हैं’

bharatkhabar