उत्तराखंड

प्रचंड बहुमत की ओर भाजपा, हरीश रावत आज ही देंगे इस्तीफा

harish rawat प्रचंड बहुमत की ओर भाजपा, हरीश रावत आज ही देंगे इस्तीफा

देहरादून। उत्तराखण्ड में दोबारा सत्ता में वापस भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ लौट रही है। 1 बजे तक आए 70 विधानसभा सीटों में 20 के परिणामों में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस के पसीने छूट गए हैं। सत्ता पलट को देखते हुए हरीश रावत ने आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्ताफी देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि हरीश रावत आज ही 3 बजे राज्यपाल के.के. पॉल से मुलाकात करके अपने इस्तीफा सौंपेगें।

harish rawat प्रचंड बहुमत की ओर भाजपा, हरीश रावत आज ही देंगे इस्तीफा

बात दें कि 1 बजे तक कांग्रेस सिर्फ दो ही सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी, खुद हरीश रावत दोनों विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा पर चुनाव हार गए हैं।

जानकारी के मुताबिक भाजपा ने बाजपुर, हरिद्वार ग्रामीण, सितारगंज, रुद्रपुर, घनशाली, पौड़ी, रामनगर, चौबट्टाखाल, किच्छा, चंपावत, गदरपुर, रुड़की, कोटद्वार, नरेंद्र नगर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, लक्सर, नानकमत्ता, श्रीनगर सीट पर जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस ने मंगलोर और भगवानपुर सीटों पर जीत दर्ज की है।

Related posts

तस्वीरों में देखें…जब हरीश रावत ने मिलाया पीएम मोदी से हाथ !

kumari ashu

अल्मोड़ा: हमारी पार्टी प्रदेश की 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, नहीं होगा किसी भी तरह का समझौता- काशी सिंह 

Rahul

सतपाल महाराज और मदन कौशिक के तनाव में कूदी कांग्रेस

piyush shukla