खेल

मैच शुरू होने से पहले ही अफरीदी ने बताया भारत को जीत का दावेदार

afrirdi मैच शुरू होने से पहले ही अफरीदी ने बताया भारत को जीत का दावेदार

लंदन। चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले भारत पाक के बीच होने जा रहे जबरदस्त मैच का इंतेजार सभी को है। हालांकि एस मुकाबले पर बारिश का साया है लेकिन फिर फैंस इस मैच को देखने के लिए दिल थामकर इंतेजार कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी पाकिस्तान का पाला छोड़ भारत को जीत का दावेदार बताया है।

afrirdi मैच शुरू होने से पहले ही अफरीदी ने बताया भारत को जीत का दावेदार

बता दें कि शाहिद अफरीदी ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान के इस सुपरहिट मुकाबले में विराट कोहली की टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है। अफरीदी ने अपने कॉलम में कहा कि जुनूनी पाकिस्तानी समर्थक के तौर पर यह सामान्य ही है कि मैं चाहूंगा कि मेरी टीम किसी भी टीम के खिलाफ जीत दर्ज करे, विशेषकर भारत के खिलाफ। भारतीय टीम की गहराई से, इस मैच में उसका पलड़ा थोड़ा भारी है।

साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच 1978 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक इन दोनों टीमों के बीच 127 वनडे मैच हो चुके हैं और इन मुकाबले में जीत की बात करें तो पलड़ा पाकिस्तान का भारी है। पाकिस्तान ने अभी तक टीम इंडिया को 72 बार मात दी है, वहीं भारतीय टीम ने 51 बार पाकिसातन को पस्त किया है। लेकिन अगर आइसीसी के टूर्नामेंट की बात की जाए तो भारतीय टीम यहां पर पाकिस्तान पर हमेशा ही हावी रही है। जिसकी वजह से पाक को हार का सामना करना पड़ता था।

Related posts

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिहं राठौर ने मैरीकॉम के साथ की बॉक्सिंग,मैरीकॉम ने ट्वीटर में शेयर किया वीडियो

mahesh yadav

INDvsWI: टॉस जीतकर भारत ने लिया गेंदबाजी करने का फैसला, भारत ने किये तीन बदलाव

mahesh yadav

अलविदा 2017- भारत ने हॉकी में रचा इतिहास

Rani Naqvi