Breaking News featured दुनिया

अफगानिस्तान: एक ही सप्ताह के अंदर काबुल में दूसरा धमका, 40 लोगों की मौत

shamaka 1 अफगानिस्तान: एक ही सप्ताह के अंदर काबुल में दूसरा धमका, 40 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नए साल के जश्न में भंग डालने के लिए आत्मघाती हमला किया गया है, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई है और 30 के करीब लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान की टोलो न्यूज की खबरों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने पीडी 6 इलाके में तेबीयन केंद्र के दरवाजे के बाहर खुद को उड़ा लिया। बता दें कि ये जगह राजधानी काबुल में शिया सांस्कृतिक और धार्मिक संगठन का गढ़ मानी जाती है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक एक आत्मघाती विस्फोट के बाद इलाके में और दो विस्फोट हुए हैं।
shamaka 1 अफगानिस्तान: एक ही सप्ताह के अंदर काबुल में दूसरा धमका, 40 लोगों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतला में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। हालांकि अभी किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।  बता दें कि कुछ दिन पहले ही काबुल में अब्दुल्हाक स्क्वायर के नजदीक राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के कार्यालय के पास आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह आईएस ने ली थी। ये हमला तब किया गया जब लोग दफ्तर से अपने घरों को लौट रहे थे। ।

Related posts

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ

piyush shukla

पीएम मोदी ने कथित गौ रक्षकों को दिया कड़ा संदेश

Srishti vishwakarma

उत्तराखंड में जोरदार मनाया गया होली का जश्न, लोगों ने रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई

Rani Naqvi