दुनिया

अफगान गर्ल शरबत गुला पाकिस्तान से गिरफ्तार

Sharbat Gula अफगान गर्ल शरबत गुला पाकिस्तान से गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हरी आंखों वाली अफगान लड़की शरबत गुला को फर्जी पहचान पत्र रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि शरबत गुला एक समय में प्रसिद्ध पत्रिका नेशनल जियोग्राफिक के कवर पर प्रकाशित की गई थीं। गिरफ्तारी के बारे में बताते हुए एफआईए के अधिकारियों ने बताया कि शरबत गुला को पाकिस्तान के पहचान पत्र रखने के आरोप में नोथिया इलाके से पकड़ा गया है।
sharbat-gula

आपको बता दें कि शरबत गुला के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई थी, नेशनल जियेग्राफिक के इस वीडियों डॉक्यूमेंट्री के आधार पर उन्हे अफगान युद्ध की मोनालिसा भी कहा गया था। शरबत गुला की तस्वीर सन 1985 में नेशनल जियोग्राफिक के कवर पेज पर आने के बाद से खूब चर्चा में भी आई। बुधवार को उहे गिरफ्तार किया गया है, इस गिरफ्तारी के बारे में पाकिस्तान के एक बड़े समाचार पत्र ने बताया है कि शरबत को पहचान पत्र से छेड़छाड़ के आरोप मंे गिरफ्तार किया गया है, उनके पास से दो देशों, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की नागरिकता पाई गई है, औश्र साथ ही फर्जी पहहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं।

Related posts

Google और ऑस्ट्रेलिया सरकार में ‘मीडिया पेमेंट लाॅ’ को लेकर छिड़ा विवाद, गूगल ने दी ये धमकी

Aman Sharma

पांच दिवसीय विदेश दौरे के लिए पीएम मोदी पहुंचे इटली, जानिए किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Neetu Rajbhar

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 36.45 लाख, 2.52 लाख लोगों की मौत

Shubham Gupta