featured दुनिया

कतर में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह :भारतीय दूतावास

kkkkk कतर में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह :भारतीय दूतावास

कतार में जारी संकट को मद्देनजर रखते हुए भारतीय दूतावास ने कतार में रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा है। भारतीयों को यात्रा योजनाओं के संशोधन के लिए एजेंटों से संपर्क करने के लिए कहा है। साथ ही साथ आगे होने वाली घटनाओं से सतर्कता से रहने के आदेश दे दिये है। कुछ दिनों के उपरान्त खाड़ी के कई देशों ने कतर से सभी कूटनीतिक संबंध तोड़ने पर यह सलहा दी है। भारतीय दूतावास ने सूचना बुधवार को दी की एयरलाइंस ने उड़ानों के रद्द होने के बाद धन वापसी करने को कहा है।

 

kkkkk कतर में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह :भारतीय दूतावास

“भारत के सभी यात्रियों से अपनी यात्रा में संशोधन कराने के लिए और अपने ट्रेवेल एजेंटों से संपर्क करने के लिए, आगे होने वाली घटनाओं से सतर्क रहने को कहा है। भारतीय दूतावास ने हालात पर कड़ी नजर बनायी हुई है। कतर में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए कतर के अधिकारियों से बात की है। संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) तथा मिस्र, सऊदी अरब, बहरीन, यमन, ने कतर के आतंकवाद का साथ देने का आरोप लगाया और सोमवार को ही सारे ही कूटनीतिक संबंधों को तोड़ दिये हैं।

सालों  से चल रहे विवाद की वजह से अब कतर से कई खाड़ी देशों ने कूटनीतिक संबंध  तोड़ दये है। कतर और अरब खाड़ी के देशों के समूह के बीच विवाद को चरम के तौर पर देखा जा रहा है,समूह की अगुवाई सऊदी अरब ही कर रहा है, मारीशस, मारिटानिया और जॉर्डन मालदीव, यमन, ने कतर से अपने कूटनीतिक संबंध तोड़ दिए हैं। कतर में 63,000 हजार प्रवासी भारतीय है,कतर के अधिकरियों ने कहा है की भारतीय प्रवासीयों की सुरक्षा और खाद्य सामानों की जरुरत को भी पूरा किया जाऐगा। भारत के लिए कतर नेचुरल गैस (एलएनजी) की पूर्ति करता है।

Related posts

CBI टीम ने किया बच्चों के यौन शोषण मामले में बड़ा खुलासा, सिंचाई विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार

Trinath Mishra

एक्टर सोनू सूद ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

SPG सुरक्षा से वंचित हो गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, Z-Plus रहेगी बहाल

Trinath Mishra