दुनिया Breaking News

लंदन के नाइट क्लब में एसिड हमला, 12 घायल

London Acid लंदन के नाइट क्लब में एसिड हमला, 12 घायल

लंदन। पूर्वी लंदन के एक नाइट क्लब में रविवार देर रात हुए संदिग्ध तेज़ाब हमले में कम से कम 12 लोग ज़ख़्मी हो गए हैं। हमले के समय क्लब में करीब छह सौ लोग थे। यह जानकारी पुलिस सूत्रों से सोमवार को मिली।

London Acid लंदन के नाइट क्लब में एसिड हमला, 12 घायल

बीबीसी के अनुसार, पुलिस ने लंदन फ़ील्ड्स के सिडवर्थ रोड पर स्थित नाइट क्लब मैंगल ई8 में हमले के बाद वहां से सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला है जिनमें 10 को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। लंदन के फायर ब्रिगेड ने कहा है कि तेज़ तेज़ाब जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ को नाइटक्लब के अंदर फेंका गया था।

उल्लेखनीय है कि आम तौर पर किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए दक्षिण एशिया में खास तौर पर भारत में तेज़ाब का हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह किराने की दुकान पर आसनी उपलब्ध है और इसकी खुलेआम बिक्री पर रोक भी लगाई जा चुकी है।

इस बीच जांच के दौरान शक्तिशाली तेजाब जैसे पदार्थ होने के संकेत मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, क्योंकि जांच पूरी नहीं हुई है। चश्मदीद मैकेंजी ने घटना की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है, “आज रात की भयावह तस्वीरें, हमने ऐसी ख़बरें सुनी है कि इमारत के अंदर मौजूद लोग रासायनिक पदार्थ से झुलस गए हैं।”

Related posts

नेता धर्मेंद्र यादव को जुलूस निकालना पड़ा भारी, 34 लोगों की हुई गिरफ्तारी

Aditya Mishra

अमृतसर एयरपोर्ट पर बम की खबर, ब्रीफकेस मिलने के बाद बढ़ी आशंका

shipra saxena

योगी के मंत्री कपिल देव के भाई के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज, जानें क्या है मामला

Aman Sharma