राजस्थान

एसीबी ने दवाओं की दुकानों पर की छापेमारी

medicine एसीबी ने दवाओं की दुकानों पर की छापेमारी

जोधपुर। भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो की ओर से 17 अप्रैल को सहकार भंडार के जनरल मैनेजर और फार्मासिस्ट को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए 18 अप्रैल को शहर के तीनों बड़े सरकारी अस्पताल और पावटा सैटेलाइट अस्पताल पर रेड मार कर कई घपलों के बारे में पता लगाया गया है।  इसमें दवाइयों के बिलों से लेकर उनके ब्रांड तक शामिल है। एसीबी की टीम सख्ती से इस बारे में पता लगाने के साथ अनुसंधान में जुटी है। 17 को पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को 18 को न्यायालय में पेश किया गया था।

medicine एसीबी ने दवाओं की दुकानों पर की छापेमारी

एसीबी अधीक्षक अजयपाल लांबा ने बताया कि 17 अप्रैल को साढ़े पांच लाख की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए सहकार भंडार के जनरल मैनेजर मधुसुदन शर्मा और फार्मासिस्ट कम स्टोर कीपर अशोक परिहार से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं । इस पर 18 अप्रैल के दिन एसीबी टीम की तरफ से सहकारी भंडार की कई दुकानों महात्मा गांधी, उम्मेद, मथुरादास माथुर अस्पताल के अलावा पावटा सैटेलाइट अस्पताल पर रेड देकर कई अनियमितताओं का पता लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि इसमें जोधपुर संभाग के पाली, जैसलमेर, बाड़मेर की दुकानें भी शामिल हो सकती हैं। फर्जी तरीके से बिलों को बनाने से लेकर मैन्यूफेक्चरिंग तक की गई है। इसमें ब्रांडेड जैनेरिक दवाईयां भी शामिल है। बता दें की एसीबी की टीम ने सहकार भंडार के जीएम मधुसुदन शर्मा और स्टोर कीपर फार्मासिस्ट अशोक परिहार को गिरफ्तार किया था। अशोक परिहार के यहां से 25 लाख रुपये भी जब्त किए गए थे।

Related posts

जयपुर के रामगंज में 65 साल की महिला और जाेधपुर में 76 साल के वृद्ध ने कोरोना से दम तोड़ा,  80 नए मरीज मिले

Shubham Gupta

अलवर हत्याकांड : पहलू खां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, पसलियां टूटने से हुई मौत

shipra saxena

राजस्थान : रूम हीटर से लगी आग में पिता – बेटी की मौत, पत्नी हुई घायल

Rahul