featured मध्यप्रदेश राज्य

मंदसौर हिंसा: कलेक्टर के साथ बदसलूकी, अधिकारियों के साथ खदेड़ कर भगाया

hgnjm मंदसौर हिंसा: कलेक्टर के साथ बदसलूकी, अधिकारियों के साथ खदेड़ कर भगाया

इंदौर। मंदसौर में आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 5 किसानों की मौत पर हंगामा और ज्यादा भड़क गया है। मंदसौर के हालातों का जायजा लेने गए राज्य के कलेक्टर स्वतत्र सिंह को भी आंदोलनकारियों ने नहीं बख्शा उनके साथ भी धक्का मुक्की की और उनके कपड़े फाड़ दिए। साथ ही उनके साथ आए अधिकारियों को भी वहां से धक्का देकर खदेड़ दिया। दरासल प्रदर्शनकारी कलेक्टर के देर से पहुंचने को लेकर नाराज थे। जिसकी वजह से उन्होंने कलेक्टर के साथ बदसलूकी की। वहीं कलेक्टर का कहना है कि वहां गोलिया चलाने की इजाजत नहीं थी इसीलिए मैंने उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

hgnjm मंदसौर हिंसा: कलेक्टर के साथ बदसलूकी, अधिकारियों के साथ खदेड़ कर भगाया

बता दें कि मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके परिवार वालों को मुआवजा देने का फैसला किया है। शिवराज ने मृतकों के परिवार को एक-एक करोड़ रूपये देना का ऐलान किया है। वहीं जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें 5 लाख देने का ऐलान किया है। मृतक किसानों के परिवारों में से एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। शिवराज ने मंदसौर की घटना को दुखद बताते हुए ट्वीट किया और कहा कि सरकार सभी घायलों के इलाज की जिम्मेदारी उठाएगी। साथ ही शिवराज ने किसानों से अपील की है कि वो धैर्य बनाए रखे और किसी के बहकावे में न आए।

सीएम ने किसानों की सभी वाजिब मांगे पूरी करने का वादा किया है। शिवराज का कहना है कि हमारी सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है हमारी सरकार किसानों की सरकार है। शिवराज ने हिंसा का आरोप कांग्रेस पर लगाया है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों पर राजनीति करती आई है।

मंदसौर में पिछले 11 दिनों से किसानों ने प्रदर्शन किया हुआ है। बीते मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सपा ने मृतकों के परिवार वालों को दो लाख की मदद देने की घोषणा की है। मंदसौर की घटना के बारे में कहा कि ये घटना किसी काले दिन से कम नहीं है।

Related posts

अमेरिका के हवाई प्रांत में गलती से मिसाइल चेतावनी अलर्ट जारी, लोगों में अफरा-तफरी

Rani Naqvi

एशिया कप: आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा मैच

mahesh yadav

जितेंद्र मामले में राजनीति तेज, राज बोले पहले हो वर्दी वाले गुंडों का एनकाउंटर

Breaking News