मनोरंजन Breaking News featured देश

ट्वीटर ने अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट संस्पेंड किया

y 6 ट्वीटर ने अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट संस्पेंड किया

नई दिल्ली। गायक अभिजीत भट्टाचार्य का ट्वीटर अंकाउंट निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं द्वारा 58 वर्षीय गायक के खिलाफ ‘अनुचित’ और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की शिकायत के बाद माइक्रोब्लॅागिंग साइट ने यह कदम उठाया हैं।

y 6 ट्वीटर ने अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट संस्पेंड किया

उनके हैंडल पर ट्वीटर का संदेश लिखा हुआ हैं, इस अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है…’ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई अपमानजनक ट्वीट करने के लिए गायक की काफी आलोचना हुई थी। स्वाति ने पिछले वर्ष जुलाई में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।  शिकायत पर वह गिरफ्तार हुए थे। जमानत पर रिहा होते ही गायक रोने लगे थे।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने महिला ट्वीटर उपयोगकर्ताओं का अपमान किया था जब भद्दे ट्वाट के लिए उसने उनकी खिंचाई की थी। तब अभिजीत ने लिखा था आप मैडम पाक अपना पिंजडा नबंर बताइए वहां आ जाउंगा पंसदीदा पोज दूगां बहरहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ट्वीटर ने अकाउंट स्थायी रुप से बंद किया हैं या अस्थायी रुप से इस बाबत अकाउंट बंद कराने में लेखिका अंरुधति राय और जेएनयू का समर्थन करने वाले लोग हैं।

Related posts

दुर्गम इलाके में बीआरओ ने किया सड़क का निर्माण

piyush shukla

उत्तर प्रदेश में गरमाई सियासत, सपा के झंडे के रंग की टाइल्स टॉयलेट पर लगाने पर विवाद

Samar Khan

चंद्रशेखर राव पर कांग्रेस का तीखा वार कहा, ‘केसीआर और मोदी के बीच संदिग्ध समझौता’

mohini kushwaha