featured दुनिया

शाहिद खकान अब्बासी सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पाक के पहले प्रमुख बने

shahid khaqan abbasi

इस्लामाबाद। शाहिद खकान अब्बासी सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पाक के पहले प्रमुख बन गए हैं। परीक्षण उड़ान के दौरान उन्होंने तुर्की के टी-129 लड़ाकू हेलिकॉप्टर की कमान संभाली। सरकारी रेडियो चैनल रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार अब्बासी ने कल उड़ान परीक्षण के लिए इस हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी।

shahid khaqan abbasi
shahid khaqan abbasi

बता दें कि अब्बासी, डी-आठ राष्ट्रों के नौंवे शिखर सम्मेलन के लिए तुर्की की राजधानी इस्ताम्बुल में मौजूद थे। आर्थिक सहयोग के लिए बनी डी-आठ संस्था को विकासशील-आठ के नाम से भी जाना जाता है। इस समूह में आठ राष्ट्र – बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान और तुर्की शामिल हैं।

वहीं तुर्की का लड़ाकू हेलिकॉप्टर टी-129 खरीदने की पाकिस्तान की योजना पर उन्होंने कहा कि सेना इस हेलिकॉप्टर का मूल्यांकन कर रही है और अनुबंध व शर्तों पर बातचीत कर रही है। उन्होंने तुर्की के इस हेलिकॉप्टर को प्रभावशाली और अच्छी मशीन कहा। प्रधानमंत्री ने इस हेलिकॉप्टर का निरीक्षण भी किया और तुर्की के विमानन अधिकारियों ने उन्हें इस लड़ाकू हेलिकॉप्टर की विशेषताओं और तकनीकी मापदंडों के बारे में जानकारी दी। गत माह, पाकिस्तान की वायु सेना के एफ-16 विमान पर सवार होकर अब्बासी ने सैन्य अभ्यास प्रशिक्षण मिशन में भाग लिया था।

Related posts

राजस्थान: सीएम, मिनिस्टर और एमएलए के वेतन में हुई बढ़ोतरी, जानें कितनी मिलेगी सेलरी

bharatkhabar

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.99 करोड़

Neetu Rajbhar

Share Market Today: सेंसेक्स 294 अंक लुढ़का, निफ्टी 18350 से नीचे

Rahul