खेल

डिविलियर्स ने तोड़ा गांगुली का 13 साल पुराना रिकार्ड

ab डिविलियर्स ने तोड़ा गांगुली का 13 साल पुराना रिकार्ड

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने एकदिवसीय न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सौरव गांगुली का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डिविलियर्स एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 9000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। डिविलियर्स ने अपने 215वें एकदिवसीय की 205वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की।

ab डिविलियर्स ने तोड़ा गांगुली का 13 साल पुराना रिकार्ड

डिविलियर्स से पहले गांगुली ने 2004 में अपने 236वें एकदिवसीय की 228वीं पारी में मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 हजार रन पूरे कर यह रिकॉर्ड बनाया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 242 एकदिवसीय की 235 पारियों में 9 हजार रन पूरे कर सबसे पहले ये रिकॉर्ड बनाया था। सचिन का रिकॉर्ड बाद में गांगुली ने तोड़ा था। अब डिविलियर्स ने गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ नया इतिहास बनाया है।

जैक कालिस के बाद डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के दूसरे और दुनिया के 18वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने 9000 एकदिवसीय रन पूरे किए हैं। उनका औसत हालांकि सर्वाधिक 53.86 है और वह शीर्ष स्कोरर में शामिल एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनका स्ट्राइक रेट 100 से बेहतर है। भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक 18426 रन दर्ज हैं लेकिन उनका औसत 44.83 और स्ट्राइक रेट 86.23 है।

 

 

 

Related posts

BCCI New President: रोजर बिन्नी होंगे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली की लेंगे जगह

Rahul

WTC FINAL: छठे दिन लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी, लंच तक 130 पर पांच आउट

Shailendra Singh

त्रिनिदाद टेस्ट : बारिश ने धोया तीसरे दिन भी खेल

bharatkhabar