पंजाब

चुनाव से पहले आवाज-ए-पंजाब का कांग्रेस में हो सकता है विलय

Navjot singh siddhu चुनाव से पहले आवाज-ए-पंजाब का कांग्रेस में हो सकता है विलय

चंडीगढ़। भाजपा से इस्तीफा देने और आवाज-ए-पंजाब बनाने के बीच नवजोत सिद्धू को लेकर सियासी बाजार गर्म था। कभी कयास लगाए जा रहे थे कि सिद्धू आप में शामिल हो सकते है तो कभी कांग्रेस में जाने की बात चल रही थी, पर अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आवाज-ए-पंजाब का विलय कांग्रेस में किया जा सकता है। एक अंग्रेजी पत्रिका के मुताबिक कांग्रेस और नया मोर्चा के बीच आखिरी स्तर की बात भी हो रही थी। ऐसा भी माना जा रहा है कि इसी हप्ते कांग्रेस और आवाज-ए-पंजाब एक हो सकते हैं।

navjot-singh-siddhu
एक वरिष्ठ नेता के अनुसार बुधवार को सिद्धू के घर पर इस विषय को लेकर बैठक भी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू, नवजोत कौर , परगट सिंघ और बेंस बंधु ही चुनाव में प्रचार के पांच सबसे बड़े चेहरे होंगे, वहीं पार्टी की कमान सिद्धू के हाथों में ही होगी। सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि दोनों पार्टी आपसी शर्ताें पर विलय करने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि आवाज-ए-पंजाब ने राज्य के सभी 117 टिकटों के बंटवारे में उसकी सहमति लेने की भी शर्त रखी है इस मुद्दे पर अब कोई फैसला नहीं हो पाया है।

Related posts

नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्‍नी के भाजपा कनेक्शन का ‘द एंड’ 

Rahul srivastava

पुलिस परिवार की दबंगई: विधवा को अर्द्धनग्न कर पीटा, रास्ते में घसीटा

bharatkhabar

अकाली दल के पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल

Rahul srivastava