पंजाब

‘आप’ ने ट्विटर पर छेड़ा #CaptainBadalBhaiBhai वार

pujnab aap 'आप' ने ट्विटर पर छेड़ा #CaptainBadalBhaiBhai वार

चंडीगढ़। विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियो में जुबानी जंग शुरू हो जाती है लेकिन इस बार पंजाब विधानसभा चुनावों मे ट्विटर वार शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरेंद्र सिंह के खिलाफ ट्विटर पर जंग का ऐलान कर दिया है। आप ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट #CaptainBadalBhaiBhai के तहत आरोप लगाया है कि कांग्रेस और अकाली दल आपस में मिलकर काम कर रहे हैं।

pujnab aap 'आप' ने ट्विटर पर छेड़ा #CaptainBadalBhaiBhai वार

 

आप ने आरोप लगाते हुये कहा है कि कैप्टन ने अपने कार्यकाल के दौरान अकालियों की मदद कर मजीठिया को सी.बी.आई. जांच से बचाया था तो वहीं अकाली दल ने अमृतसर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट घोटाले में कैप्टन को क्लीन चिट दिलाई थी। आप के ट्विटर पर छेड़ी गई वार पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कोई इस पर सकारात्मक विचार पेश कर रहा है तो कोई नकारात्म।

Related posts

सुरक्षा एजेंसियों का दावा, पंजाब में बढ़ सकती है आतंकवादी घटनाएं

Breaking News

पंजाब : भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसफ ने ड्रोन को किया ढेर, 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद

Rahul

सीएम अमरिंदर सिंह-नवजोत सिंह से तनातनी के बीच भाजपा का बयान, काम करो या पद छोड़ो

bharatkhabar