featured देश

योगेंद्र यादव ने खत लिख कर दी कपिल मिश्रा को नसीहत, ‘केजरीवाल पर बार-बार आरोप लगाना बंद करें’

yogendra yadav योगेंद्र यादव ने खत लिख कर दी कपिल मिश्रा को नसीहत, 'केजरीवाल पर बार-बार आरोप लगाना बंद करें'

आम आदमी पार्टी की कलह थमने का नाम नहीं ले रही है और अब इसमें एक नया मोड सामने आया है। दरअसल आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया संयोजक योगेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी से बर्खास्त चल रहे कपिल मिश्रा को खुला खत लिखा है।

yogendra yadav योगेंद्र यादव ने खत लिख कर दी कपिल मिश्रा को नसीहत, 'केजरीवाल पर बार-बार आरोप लगाना बंद करें'
हाल ही में कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से माफी मांगी थी। कपिल मिश्रा ने माफी, योग्रेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के पार्टी से बाहर निकाले जाने वाले बयान को लेकर मांगी थी। कपिल मिश्रा ने उन्हें गद्दार करार दिया था। माफी मांगने के बाद योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा को खुला खत लिखा है।

योगेंद्र यादव ने जो खत कपिल मिश्रा के नाम लिखा है उसमें उन्होंने कपिल मिश्रा से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी के संयोजन अरविंद केजरीवाल पर आरोप ना लगाने की अपनी की है। उन्होंने खत में लिखा है कि कपिल मिश्रा, अरविंद केजरीवाल पर बार-बार आरोप लगाना बंद करें। खत में उन्होंने लिखा है कि, ‘कपिल भाई, नकारात्मकता की राजनीति न देश के हित में है और ना ही आपके हित में’

Related posts

एनसीसी प्रशिक्षण अनिवार्य नहीं बना रहे: पर्रिकर

bharatkhabar

जानिये अपने परिवार के लिये कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं अहमद पटेल

Hemant Jaiman

पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्‍पणी, शाहजहांपुर पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा

Shailendra Singh