Breaking News featured

जारी है हाईवोल्टेज ड्रामा, विश्वास से मिले केजरीवाल जताई मनाने की उम्मीद

KEJRIWAL VISHWAS जारी है हाईवोल्टेज ड्रामा, विश्वास से मिले केजरीवाल जताई मनाने की उम्मीद

नई दिल्ली। आप में अंदरुनी कलह का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है। अमानतुल्ला के आरोपों से खफा कुमार विश्वास को मनाने का दौर मंगलवार (2-5-17) देर रात जारी रहा। सिसोदिया के साथ केजरीवाल गायियाबाद स्थित विश्वास के घप पहुंचे और उनसे बातचीत की। वहीं इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने विश्वास पर विश्वास जताते हुए कहा कि वो उन्हें मना लेंगे।

KEJRIWAL VISHWAS जारी है हाईवोल्टेज ड्रामा, विश्वास से मिले केजरीवाल जताई मनाने की उम्मीद

वहीं अगर पार्टी सूत्रों की मानें तो अगर विश्वास अपनी बात पर अडिग रहे तो उनका पार्टी से जाना तय है। सूत्रों के अनुसार विश्वास के पीएसी में हिस्सा लेने से इनकार करने के बाद ही बैठक रद्द कर दी गई थी। खबरों की मानें तो कुमार विश्वास के साथ आप के करीब 17 विधायक है जबकि सिसोदिया, कपिल मिश्रा, संजय सिंह और आशुतोष कुमार के खिलाफ है।

मीडिया के सामने भावुक हो गए थे विश्वास:-

विश्वास के घर पर मंगलवार (2-5-17) दोपहर करीबन एक बजे से ही बैठक जारी थी। जिसमें अमानतुल्ला से संबंधित कई मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक के बाद विश्वास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई बातों पर अपनी राय रखी। यहां तक की वो भावुक भी नजर आए। कुमार विश्वास ने कहा कि अमानतुल्ला सिर्फ एक मुखौटा है। दूसरी पार्टी से आए विधायक ने मुझ पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि मनीष सिसोदिया और केजरीवाल से मैं साफ कह चुका हूं कि मैं किसी भी पार्टी का अध्यक्ष या फिर मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते।

KEJRIWAL VISHWAS 1 जारी है हाईवोल्टेज ड्रामा, विश्वास से मिले केजरीवाल जताई मनाने की उम्मीद

लगातार हार के बाद कार्यकर्ताओं में हताशा:-

कुमार ने कहा लगातार 6 हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हताशा है। मैं पार्टी में हो रही गलतियों पर बिल्कुल भी चुप नहीं बैठूंगा। इसके साथ ही कुमार ने कहा कि वो आज रात इस मामले के ऊपर सोचकर कोई फैसला लेंगे।

अमानतुल्ला ने विश्वास पर ये लगाए थे आरोप:-

अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे। कुमार को भाजपा का एजेंट करार देते हुए कहा था कि वो करोड़ों रुपये देकर आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वो अपने घर पर विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो भाजपा में चलो क्योंकि भाजपा एक करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है।

Related posts

Coronavirus Update : बीते 24 घंटे में भारत में मिले 27,254 कोविड केस, 219 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

यूपीः गाजियाबाद के कविनगर में अाईपीएस संजीव त्यागी के पिता की गोलीमार कर हत्या

kumari ashu

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में, टूटा 118 साल की रिकॉर्ड

Rani Naqvi