मनोरंजन

राष्ट्रगान को हटाकर पाकिस्तान में फिल्म रिलीज से मना करने पर आमिर की वाहवाही

aamir राष्ट्रगान को हटाकर पाकिस्तान में फिल्म रिलीज से मना करने पर आमिर की वाहवाही

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद के जारी अधिवेशन में दंगल की गूंज हुई है। अधिवेशन में आमिर खान को इस बात के लिए बधाई दी गई कि उन्होंने अपनी फिल्म दंगल को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया, क्योंकि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने वहां फिल्म को रिलीज करने के लिए राष्ट्रगान और राष्ट्र ध्वज फरहाने के सीनों को हटाने के लिए कहा था।

aamir राष्ट्रगान को हटाकर पाकिस्तान में फिल्म रिलीज से मना करने पर आमिर की वाहवाही

पाक सेंसर बोर्ड के इन सुझावों को खारिज करते हुए आमिर खान ने पाकिस्तान में दंगल को रिलीज करने का अपना फैसला वापस ले लिया और सीधा संदेश दिया कि देश के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। आमिर खान के इसी फैसले की गूंज विधानसभा में हुई। खबर के मुताबिक, अधिवेशन के आखिरी दिन सदन के विपक्ष के नेता धनन्जय मुंडे की ओर से एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें दंगल को पाकिस्तान में रिलीज न करने के आमिर खान के फैसले की सराहना की गई।

इस प्रस्ताव पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सदन के सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया और आमिर को उनके फैसले के लिए बधाई दी। आमिर खान महाराष्ट्र सरकार से मिलकर पानी का संकट दूर करने की योजनाओं पर भी काम कर रहे हैं। इसके लिए आमिर खान ने एक जल फाउंडेशन की स्थापना की है, जो सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पंहुचाने की योजनाओं पर राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी आमिर की तारीफ कर चुके हैं।

Related posts

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री इंगेजमेंट में, बॉलीवुड के दिग्गज सितारे

mohini kushwaha

कियारा आडवाणी की इंटरनेट पर वायरल फोटो बिखेर रही जलवा, जानें कब होगी ‘इंदू की जवानी’ फिल्म रीलीज

Trinath Mishra