Breaking News featured देश राज्य

मध्यप्रदेश चुनाव में उतरेगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल ने किया ऐलान

kejriwal759 मध्यप्रदेश चुनाव में उतरेगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल ने किया ऐलान

भोपाल। दिल्ली प्रदेश की सत्ता पर आसिन और पंजाब में मुख्य विपक्ष के रूप में बैठी आम आदमी पार्टी ने अब देश के बाकी राज्यों में भी पार्टी के लिए जमिन तराशनी शुरू कर दी है। पार्टी ने अगले साल दिसंबर में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में उतरने का ऐलान किया है। पार्टी ने कहा कि हैं कि वो मध्यप्रदेश के सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस बात का ऐलान खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भोपाल में आयोजित  शंखनाद रैली में की। रैली में केजरीवाल ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने प्रदेश को आम की तरह चूस लिया है।

kejriwal759 मध्यप्रदेश चुनाव में उतरेगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल ने किया ऐलान

रैली मे शामिल प्रदेश पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में ईमानदार सरकार चाहते हो तो आम आदमी पार्टी को वोट दो। केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और महंगी बिजली चाहते हो तो शिवराज को वोट दो, अगर ईमानदार सरकार चाहते हो तो आम आदमी पार्टी को वोट दो। अपनी पार्टी की माली हालात के बारे में दिल्ली के सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी के पास पैसे नहीं है, क्योंकि दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये बात हम नहीं बल्कि दिल्ली की जनता और केंद्रीय सतकर्ता आयोग की रिपोर्ट कह रही है। रिपोर्ट का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार में 67 फीसदी भ्रष्टाचार बढ़ा है, वहीं दिल्ली प्रदेश में 81 फीसदी तक भ्रष्टाचार कम हुआ है।

दिल्ली प्रदेश में किए गए कामों को गिनवाते हुए दिल्ली के सीएम ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, ऊर्जा, शिक्षा और शिक्षा के मुद्दों पर अपनी सरकार की तारीफ की। केजरीवाल ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की सरकार बजट में कमी का हवाला देती है, लेकिन ये नहीं कहती की उनकी नीयत खराब है। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के लोगों को सस्ती बिजली दी, सरकारी स्कूलों के कमरे बनवनाए, स्कूलों में लिफ्ट व स्वीमिंग पुल जैसी सुविधाएं दी। सीएम ने कहा कि हमने राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को जगह-जगह मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराई है।

 

 

 

 

Related posts

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित

Rani Naqvi

58वें एनडीसी कोर्स के शिक्षकों और सदस्‍यों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

mahesh yadav

नोटबंदी से कालाधन नहीं महिलाओं की बचत हुई है रद्दः शिवसेना

Rahul srivastava