वायरल

आप भी करते हैं ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग, तो जरुर पढ़ें यह खबर!

222 आप भी करते हैं ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग, तो जरुर पढ़ें यह खबर!

नई दिल्ली। रेल टिकटों की आॅनलाइन बुकिंग में दलालों के फर्जीवाडें को खत्म करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय टिकट बुकिंग सिस्टम को जल्द ही आधार कार्ड से जोड़ने जा रहा है। इससे रेल टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों के पास आधार कार्ड होना जरूरी हो जाएगा।

222 आप भी करते हैं ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग, तो जरुर पढ़ें यह खबर!

रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में यात्री की आधार कार्ड संख्या दर्ज होने से यात्रियों को भविष्य में यात्रा टिकट बुक कराने में आरक्षण फार्म भरने में सहूलियत होगी। रेलवे इस प्रक्रिया को प्रायोगिक आधार पर पहले तीन माह के लिए अमल में लाने पर विचार कर रहा है। असल में फिलहाल लोगों को यात्री टिकट बुक कराने के लिए नाम, पता और उम्र व लिंग आदि के कई कॉलम भरने होते हैं लेकिन आधार कार्ड संख्या डालते ही यह सारी जानकारी स्वत: ही फार्म में अंकित हो जाएगी। इसके अमल में आने से केवल यात्रियों को ट्रेन नंबर, गंतव्य व श्रेणी के बारे में जानकारी देनी होगी।

Related posts

डीएम के आदेश पर पड़ा छापा, काम पर नहीं मिले तो रुक गई सैलरी

bharatkhabar

वीडियो वायरल। बीजेपी मंत्री के भतीजे को धोखा देने पर गर्लफ्रेंड ने सिखाया सबक

Rani Naqvi

अंगुलियां खोलती हैं आपके व्यक्तित्व का राज, यहां पढ़ें मजेदार रिसर्च के आंकड़ों को

Trinath Mishra