featured मनोरंजन

पुलिस की वर्दी में लड़की की तस्वीर वायरल, लोगों ने किए हैरान करने वाले ट्विट

beautiful panjab police

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक महिला अफसर की फोटो वायरल हो रही हैं। इसको लेकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर ऐसी एसएचओ हमारे थाने में आ जाए तो दो चार कत्ल करने को भी तैयार हूं। वहीं एक फेसबुक यूजर का कहना है कि इन्हें देखकर तो सारे अपराधी खुद ही आत्मसर्पण कर देंगे। वायरल फोटो में दावा किया जा रहा है कि यह महिला पंजाब के बठिंडा थाने की एसएचओ ‘हरलीन कौर’ हैं।

beautiful panjab police
beautiful panjab police

वहीं इस तस्वीर को लेकर जब छानबीन की गई तो सच कुछ और ही सामने आया। दरअसल फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर वायरल हो रही है वो तस्वीर किसी एसएचओ की नहीं बल्कि अभिनेत्री कायनात अरोड़ा की है। कायनात ने एक टीवी चैनल में इसका खुलासा किया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उन्होंने इस बारे में लिखा है। कायनात इन दिनों पंजाब में पंजाबी मूवी ‘जग्गा जेउंदा है’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वे एक एसएचओ का किरदार निभा रही हैं। इसी दौरान किसी ने पुलिस की वर्दी में उनकी फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर डाल दी, जो अब वायरल हो रही है।

बता दें कि कायनात अरोड़ा इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2010 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘खट्टा- मीठा’ से डेब्यू किया था। 2013 में वे फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा कायनात अरोड़ा ने मलयालम फिल्म Lailaa O Lailaa, तमिल की Mankatha और पंजाबी फिल्म Faraar में भी काम किया है। कायनात का जन्म 2 दिसंबर 1986 को देहरादून में हुआ था। उन्हें चारु अरोड़ा के नाम से भी जाना जाता है।

साथ ही पंजाबी और पहाड़ी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, उन्हें दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की कजिन भी बताया जाता है। साल 2010 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली कायनात अब तक हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Related posts

लव जिहाद के नाम पर बेरहमी से की हत्या, बनाया वीडियो

Vijay Shrer

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, जानिए इन जिलों में हो सकती है बारिश

Rahul

…और चंद्रयान-2 ने धरती से तोड़ लिया नाता, अचानक सब हो गए खामोश, पीएम बोले ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता’

Trinath Mishra