September 8, 2024 7:16 am
featured दुनिया

जाधव मामले में पाक को लगा झटका, ICJ ने वीडियो देखने से किया इनकार

pakistan जाधव मामले में पाक को लगा झटका, ICJ ने वीडियो देखने से किया इनकार

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में चल रही कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने पाकिस्तान की बात तो सुन ली लेकिन उसका पेश किया गया वीडियो देखने से साफ इनकार कर दिया। कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान अभी कुलभूषण को फांसी नहीं दे सकता है।

पाकिस्तान ने कोर्ट में दी दलील

-पाकिस्तान ने कहा कि जाधव का भारत से नहीं बल्कि ब्लूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था।

-पाकिस्तान ने कहा, जाधव के पास कोर्ट में अपील करने के लिए 150 दिन है।

जुर्म किया कबूल

अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में पाकिस्तान ने कहा कि जाधव ने अपना गुनाह खुद कबूल किया है। किसी भी तरह के दवाब में उसने कुछ नहीं कियी है। पाकिस्तान का ये भी दावा है कि कुलभूषण जाधव की जांच की जानकारी भारत को दी गई थी लेकिन उस वक्त कोई एक्शन नहीं लिया गया।

क्या है मामला

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान जांच एजेंसियों ने एक साल से ज्यादा वक्त से हिरासत में रखा है। पाक जांच एजेंसियों का आरोप है कि जाधव भारतीय गुप्तचर संस्था रॉ का एजेंट है और पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पाक के खिलाफ विद्रोह करवाने की कोशिश कर रहा था। हाल ही में पाक सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है।

Related posts

टमाटर के दाम ने लगाई छलांग, महंगाई की मार से जनता बेहाल

Rani Naqvi

ग्रीन कार्ड पर चल सकती है ट्रंप की कैंची…जानिए क्या हो सकते हैं नए नियम

shipra saxena

भारतीय पक्ष को निश्चित तौर पर नुकसान हुआ : पाकिस्तानी सेना

shipra saxena