September 8, 2024 6:15 am
featured देश

Heavy Rain in Tamil Nadu: तमिलनाडु में भारी बारिश, जलजमाव से सड़कें जलमग्न

Heavy rain lash the Hyderabad Heavy Rain in Tamil Nadu: तमिलनाडु में भारी बारिश, जलजमाव से सड़कें जलमग्न

Heavy Rain in Tamil Nadu: तमिलनाडु में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश से चेन्नई के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ये भी पढ़ें :-

भाजपा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ट्विटर पर पोस्टर किया जारी, बताया- लुटेरा

तेज बारिश से तमिलनाडु के अधिकांश जिले प्रभावित हैं। सड़कें और गलियां जलमग्न हो चुकी हैं। राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को फील्ड में मुस्तैद रहने को कहा है।

दरअसल, बीते कई दिनों से जारी बारिश के कारण बांधों पर दवाब काफी बढ़ चुका है, लिहाजा कुछ के दरवाजे खोलने पड़े। संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। राहत एवं बचाव कर्मियों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद राज्य सरकार ने पिछले दिनों 26 जिलों में स्कूल – कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी थी। परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया।

पिछले साल भी आई थी बाढ़
तमिलनाडु में पिछले साल यानी 2021 के नवंबर माह में भी जोरदार बारिश हुई थी। राज्य में बारिश संबंधित घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के कई इलाके जलमग्न हो गए थे। किसानों की फसलें डूब गई थीं।

Related posts

सीएम रावत ने बागेश्वर में फूड पाइजनिंग की घटना के बारे में डीएम बागेश्वर से रिपोर्ट मांगी

Rani Naqvi

पुन्यतिथिः फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ का पोस्टर रिलीज हुआ

mahesh yadav

क्यो करते हैं लोग चार धाम यात्रा ,कब से हुई शुरुआत-जाने

mohini kushwaha