September 8, 2024 6:03 am
featured धर्म

Navratri 7th Day: आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन, जानें मां कालरात्रि के मंत्र, भोग, आरती, महत्व और शुभ मुहूर्त

download 3 1 Navratri 7th Day: आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन, जानें मां कालरात्रि के मंत्र, भोग, आरती, महत्व और शुभ मुहूर्त

Navratri 7th Day: आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है। आज मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। मां कालरात्रि का स्वरूप बहुत ही विकराल और डरावना है। उनका वर्ण काला है. वह शत्रुओं में भय पैदा कर देने वाली देवी हैं. शत्रुओं का काल हैं. इस वजह से उनको कालरात्रि कहा जाता है। आइए जानें मां कालरात्रि के रंग, भोग, मंत्र और आरती के बारे में……..

ये भी पढ़ें :-

Indonesia Riots: फुटबॉल टीम के मैच हारने के बाद भगदड़ मची, 127 लोगों की मौत

मां कालरात्रि का प्रिय फूल और रंग

इस देवी को लाल रंग प्रिय है. इसलिए इनकी पूजा में लाल गुलाब या लाल गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए। हालांकि इनको रातरानी का फूल भी चढ़ाना शुभ होता है।

मां कालरात्रि का प्रिय भोग
नवरात्रि के सातवे दिन की पूजा में माता कालरात्रि को आप गुड़ का भोग लगाएं। इससे देवी कालरात्रि प्रसन्न होती है।

मां कालरात्रि का सिद्ध मंत्र
‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:।’

शुभ मुहूर्त

  • अश्विन शुक्ल सप्तमी तिथि शुरू – 1 अक्टूबर 2022, रात 08:46
  • अश्विन शुक्ल सप्तमी तिथि समाप्त – 2 अक्टूबर 2022, शाम 06:47
  • ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04.43 – सुबह 05.31
  • अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11.52 – दोपहर 12.40
  • अमृत काल – रात 07.50 – रात 09.20
  • निशिता मुहूर्त – 2 अक्टूबर, 11.52 – 3 अक्टूबर, 12.41 (रात्रि पूजा का समय)

मां कालरात्रि पूजा विधि

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ- स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।
  • मां की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं।
  • मां को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां को लाल रंग पसंद है।
  • मां को स्नान कराने के बाद पुष्प अर्पित करें।
  • मां को रोली कुमकुम लगाएं।
  • मां को मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल अर्पित करें।
  • मां कालरात्रि को शहद का भोग अवश्य लगाएं।
  • मां कालरात्रि का अधिक से अधिक ध्यान करें।
  • मां की आरती भी करें।

Related posts

अनलॉक होते ही महाराष्ट्र में बढ़े केस, 24 घंटे में 12207 केस, 393 मरीजों की मौत

Saurabh

नवरात्रि पर रेलवे ने किया स्पेशल मेन्यू का ऐलान, भक्तों को उपलब्ध होगी व्रत वाली थाली

Rahul

लॉकडाउन में एक और बैंक लेकर डूबा पैसा, जानिए आपको पैसा सुरक्षित है या डूब गया?

Mamta Gautam