September 8, 2024 7:10 am
featured खेल

इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में किए कुछ बदलाव, 1 अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम

india vs england live score 1st odi 1657639763 इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में किए कुछ बदलाव, 1 अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। 1 अक्टूबर से इन नियमों को लागू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

21 सितंबर 2022 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग, राहुकाल का समय

  • इन्हीं नियमों से एक नया नियम है कि जब कोई विकेट गिरता है, तो नए बल्लेबाज को अब 2 मिनट के अंदर ही क्रीज पर आकर स्ट्राइक लेनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो विरोधी टीम के कप्तान के पास टाइम आउट की अपील होगी।

  • अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो अगली बॉल पर स्ट्राइक नया बल्लेबाज ही लेगा। यानी स्ट्राइक चेंज करने वाली चीज अब खत्म कर दी गई है।
  • मैच के दौरान बॉल पर थूक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कोरोना के मद्देनज़र पहले इस पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह से बैन करने का फैसला लिया गया है।
  • बल्ले और बल्लेबाज का कुल हिस्सा पिच के बीच में रहना जरूरी है।

आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट कमेटी न इन नियमों को पास किया है। इस कमेटी की अगुवाई बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कर रहे हैं, जबकि इसमें रमीज राजा, महेला जयवर्धने, डेनिएल विटोरी, वीवीएस लक्ष्मण, जय शाह समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

Related posts

कश्मीर में 30 साल बाद खुला सिनेमा, पुलवामा और शोपियां में खुले थिएटर

Rahul

Viral Video: प्रेमी के भाई को तालिबानी सजा, पेड़ से उल्टा लटकाकर डंडे से पिटाई

Shailendra Singh

मोनालिसा का यह भोजपुरी गाना बन गया है सुपरहिट || जोबन भईल कटीला सांग

Trinath Mishra