September 8, 2024 7:20 am
featured यूपी हेल्थ

Corona Update In UP: यूपी में मंगलवार को मिले 91 नए कोरोना संक्रमित मरीज

7nlaamrg mumbai Corona Update In UP: यूपी में मंगलवार को मिले 91 नए कोरोना संक्रमित मरीज

Corona Update In UP: प्रदेश में मंगलवार सुबह 91 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते सोमवार को 305 नए केसों की पुष्टि हुई थी। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1567 एक्टिव केस हैं। इसमें 1487 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand: मसूरी देहरादून मार्ग पर दो वाहनों की टक्कर, एक महिला और दो पुरुष घायल

इन जिलों में कोरोना केस
इसमें गौतमबुद्ध नगर में 124, गाजियाबाद में 41, लखनऊ में 23 और आगरा में 20 नए केस शामिल हैं। वहीं, 771 मरीज स्वस्थ भी हुए थे. हमीरपुर और ललितपुर में भी दहाई अंक में नए केस की पुष्टि हुई थी।

अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 76 लाख लगाई डोज

  • उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 76 लाख डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 11 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं।
  • 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 89% वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं।
  • 15 से 17 आयु वर्ग में 95.74% से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 69.17% किशोरों को दोनों डोज लग चुकी हैं।
  • 12 से 14 आयु वर्ग में 68% से अधिक बच्चे टीकाकरण पा चुके हैं. बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जाने को और तेज किए जाने की जरूरत है।

Related posts

डोकलाम विवाद पर बोले बाबा रामदेव, चीनी समान का करें बहिष्कार

Pradeep sharma

हार्दिक पटेल ने अमित शाह पर लगाया परेशान करने का आरोप

bharatkhabar

दिल्ली में विदेशी महिला के साथ गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Rahul srivastava