September 8, 2024 6:08 am
बिज़नेस

शेयर बाजार की चाल सुस्त: सेंसेक्स 808 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी में गिरावट

share market down शेयर बाजार की चाल सुस्त: सेंसेक्स 808 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी में गिरावट

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की चाल सुस्त ही दिखाई दे रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 808 अंक की गिरावट के साथ 56,683 के स्तर पर खुला।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी सूचकांक ने 232 अंक फिसलकर 16,917 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की फिलहाल, सेंसेक्स 1001 अंक टूटकर 56,489 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 291 अंक टूटकर 16,858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार
बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 335.5 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के बाद 57,156 पर कारोबार देखा जा रहा था और निफ्टी में भी 17,000 के नीचे के स्तर दिखाई दे रहे थे।

सोमवार को 1546 अंक टूटा था सेंसेक्स
सोमवार को स्टॉक मार्केट के निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ और दिनभर बुरी तरह से टूटता रहा। अंत में सेंसेक्स 1546 अंक फिसलकर 57,491 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक के लिए भी बीता दिन बेहद बुरा रहा और यह 468 अंक टूटकर 17,149 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें :-

25 जनवरी 2022 का राशिफल: धन एवं आर्थिक दृष्टि से आज का दिन है शुभ, जानें आज का राशिफल

Related posts

अपना व्यापार शुरू करने का इरादा है तो बजाज से लें आसान शर्तों पर लोन, ये है नई स्कीम

Trinath Mishra

जेपी एसोसिएट्स लि. को भी दिवालिया प्रक्रिया में पक्षकार बनाने के लिए रिजर्व बैंक ने दायर की याचिका

Rani Naqvi

अरुण जेटली ने लॉन्च की GST Rate Finder ऐप

Srishti vishwakarma