September 8, 2024 7:43 am
featured राज्य

पीएम मोदी के संवाद प्रदर्शन, जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

PM MODI पीएम मोदी के संवाद प्रदर्शन, जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

हिमाचल के सिरमौर जिला की सभी 259 पंचायतों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीनेशन संवाद का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिन्दल ने कोरोना वाररियर्स को सम्मानित किया। वहीं सभी विधानसभा स्तर पर दो बड़ी-बड़ी एलईडी लगाकर भी PM संवाद कार्यक्रम का प्रसारण हुआ।

906015 pm modirussia पीएम मोदी के संवाद प्रदर्शन, जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन के एसफडीए भवन में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा बने फ्रंटलाइन वर्कर, वैक्सीन लाभार्थी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी अपने लक्ष्य को सबसे पहले हासिल किया है जिसके लिए पीएम ने प्रदेशवासियों को बधाइयां दी है ।

pm narendra modi 1624975609 पीएम मोदी के संवाद प्रदर्शन, जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश को भविष्य में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है। बिन्दल ने कहा कि पीएम संवाद से वैक्सीनेशन में जुटे कर्मचारियों का भी मनोबल बढ़ा है। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजीव बिंदल ने वैक्सीनशन के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले फ्रंटलाइनर वर्करों को भी शामिल किया।

Related posts

मंत्रिमंडल ने कैंसर शोध पहल पर भारत और ब्रिटेन के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

bharatkhabar

उप्रः फतेहपुर में स्वच्छता अभियान की सोशल मीडिया ने खोली पोल

mahesh yadav

मुख्यमंत्री ने नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी को छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया

Trinath Mishra