September 8, 2024 5:55 am
धर्म

4 सितंबर 2021 का राशिफल: जानिये कैसा रहेगा आपका शनिवार का दिन? ये दो राशि वाले रखें ख़ास ध्यान

zodiac sign weekly horoscope rashifal 1895122 766x502 m 4 सितंबर 2021 का राशिफल: जानिये कैसा रहेगा आपका शनिवार का दिन? ये दो राशि वाले रखें ख़ास ध्यान

जानिये क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे, किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे झेलने पड़ सकते हैं बुरे परिणाम

  1. मेष-आज आपकी राशि में चतुर्थ भाव में चन्द्रमा है, इस वजह से  जॉब व कामकाज में आपको होगा साथ ही दोस्तों का मिलेगा सहयोग, आज आपका कोई सरकारी काम बन सकता है,  आज पीले रंग का करें इस्तेमाल मूंग का दान करें।

2. वृष- व्यवसाय में कोई नया काम आ सकता है। धन के लेन देन में लापरवाही करने से बचें। शुभ रंग है सफेद रंग, उड़द का दान करें।

3. मिथुन-आज पॉलिटीशियन  कॅरियर में सफल रहेंगे। जॉब में प्रोमोशन हो सकता है शुभ रंग है हरा ।

4.कर्क- जॉब में लाभ होगा धनु और सिंह राशि के मित्रों से सहयोग मिलेगा, शुभ रंग है सफेद ।

5. सिंह- आईटी व बैंकिंग जॉब से जुड़े लोग परिवर्तन की तरफ मुड बना सकते हैं शुभ रंग है लाल, व्यवसाय में सफलता मिलेगी।6.कन्या-जॉब में कोई रुका धन मिलेगा, कर्क का चन्द्रमा व कुंभ का गुरु जॉब में लाभ देगें शुभ रंग बैगनी है। गाय को पालक खिलाएं।

7.तुला- । शुक्र व चन्द्रमा के कारण जाब में लाभ की संभावना बनी रहेगी, शुभ रंग है हरा ।

8.वृश्चिक- व्यवसाय में किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह होगा। पीला रंग शुभ है। श्री कनकधारा स्तोत्र पाठ करें।

9.धनु- शिक्षा में  सफलता की मिलेगी , शुभ रंग नारंगी है। सप्तश्लोकी दुर्गा का पाठ करें ।

10.मकर- सूर्य व मंगल का अष्टम गोचर स्वास्थ्य में कष्ट दे सकता है, श्री सूक्त का पाठ करें। आसमानी रंग शुभ है।

11.कुंभ- छात्रों की स्टडी प्लान को विस्तार मिलेगा। आईटी व मीडिया जॉब के लोग सफल रहेंगे। स्वास्थ्य से सुख मिल सकता है। हरा रंग शुभ है।

12.मीन- मंगल और सूर्य रियल स्टेट में लाभ देंगे, रियल स्टेट से जुड़े लोगों को  सफलता मिलेगी, नारंगी रंग शुभ है।

 

Related posts

आज का राशिफल : किसी पुराने दोस्त से होगी मुलाकात, बाहर घूमने का भी बनेगा प्लान

Rahul

Aaj Ka Panchang: 02 सितंबर 2022 का पंचांग, जानें आज की तिथि और राहुकाल का समय

Rahul

29 नवंबर 2021 का पंचांग: सोमवार, जानें आज का शुभकाल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar