September 8, 2024 7:42 am
featured यूपी

मुजफ्फरनगर: मंत्री आशुतोष टण्डन का आगमन, सभासद निधि बनाने की मांग की गई, पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरनगर: मंत्री आशुतोष टण्डन का आगमन, सभासद निधि बनाने की मांग की गई, पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरनगर: आज नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन के नगर आगमन पर भाजपा सभासद दल के नेता प्रेमी छबडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंडल ने शिष्टाचार भेंट की। उनको बुके दे कर स्वागत किया गया।

सभासद विपुल भटनागर ने मंत्री नगर विकास से कहा कि मुजफ्फरनगर नगरपालिका प्रदेश की बड़ी नगरपालिका है। यह शहर चारों ओर बढ़ रहा है आवासीय कालोनियां भी नगरपालिका क्षेत्र से बाहर विकसित हो रही है। अतः शहर के विकास के लिए इसको निगम बनाया जाना आवश्यक है।

अगला कार्यकाल नगर निगम के रूप में मुजफ्फरनगर हो, ऐसा आपसे निवेदन है। कूड़ा निस्तारण आपकी और हमारे मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। अतः मुजफ्फरनगर को कूड़े से विद्युत बनाने का संयन्त्र मुजफ्फरनगर में लगे तो पंचायतो व नगरपालिकाओं का कूड़ा आसानी से निस्तारित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सभासद लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियो कि सबसे छोटी कड़ी है। परंतु सबसे अधिक अपेक्षायें वार्ड वसियों को उसी से होती है। दुर्भाग्यवश एक सभासद की अपनी कोई निधि नहीं होती जिससे वो अपने वार्ड में रोज़मर्रा के कार्य करा सके एक नाली चैनल या पुलिया के लिए भी उसे बहुत इंतज़ार करना होता है।  अधिकारियों पर निर्भर रहता है अतः सभासदों की एक नियत निधि होनी चाहिए। जो सभासद की संस्तुति पर उसके वार्ड में खर्च हो सके माननीय मंत्री नगर विकास ने सभी बिंदुओ पर विचार करने का आश्वासन दिया। सभासद प्रियांशु जैन विकास गुप्ता नवनीत कुच्छल सभासद पति संजय सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Related posts

हल्द्वानी: नहीं ले रहा इनका कोई हाल, पानी की समस्या से हैं बेहाल

pratiyush chaubey

कौशल विकास एक निंरतर प्रक्रिया होनी चाहिए- उप-राष्‍ट्रपति

mahesh yadav

BHU मामले में कांग्रेस ने पूछा सवाल, क्यों चुप हैं पीएम मोदी ?

Pradeep sharma