September 8, 2024 5:54 am
featured उत्तराखंड

अजगैविनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं परिवहन मंत्री शीला मंडल, कहा- बाहर से ही की पूजा-अर्चना

Capture अजगैविनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं परिवहन मंत्री शीला मंडल, कहा- बाहर से ही की पूजा-अर्चना

अतीश दीपंकर, संवाददाता

भागलपुर जिला के सुलतानगंज में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल आज अजगैविनाथ धाम पहुचीं। इस दौरान NDA के कार्यकर्ताओं ने उन्हे बुके,अंग वस्त्र और फुलमाला पहनाकर स्वागत किया।

विकास को लेकर मांग पत्र

उसके साथ ही उन्हे अजगैविनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर अपने क्षेत्रों में विकास को लेकर मांग पत्र दिए। वहीं परिवहन मंत्री ने अजगैविनाथ गंगा घाटों मे स्नान करते हुए शिव मंदिर के गर्भगृह में पुजा अर्चना की।

’61 परिवहन प्रशिक्षण केन्द्र खोले जा रहे’

इस दौरान मिडिया के सवाल पर शिला मंडल ने कहा कि वह गंगा स्नान कर मंदिर के बाहर से ही पूजा-अर्चना की। और बाबा से बिहार सुखी सम्पन्न हो इसके लिए प्राथना की हैं। मंत्री ने प्रेस वर्ता में कहा कि बिहार में 61 परिवहन प्रशिक्षण केन्द्र खोले जा रहे हैं। जो भी बिहार में समस्या है, बहुत जल्द दूर कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में हर क्षेत्रों में परिवहन संम्बन्धित कार्य किए जा रहे हैं। वे जल्द ही कार्य धरातल पर दिखने कि बात कही।

Related posts

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने दोहाद में कांग्रेस पर किया हमला, कही ये बात

Rahul

गोरखपुर में जालसाजी का गोरखधंधा, साइबर अपराध के 6 महारथी गिरफ्तार

Shailendra Singh

शि जिनपिंग और मोदी से मिलने के बाद चीन ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ की

mahesh yadav