September 7, 2024 2:37 pm
featured यूपी

10 पार्टियों को साथ लेकर 2022 का चुनाव लड़ेगी AIMIM

10 पार्टियों को साथ लेकर 2022 का चुनाव लड़ेगी AIMIM

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे अलग-अलग राजनीतिक दल अपने हिसाब से रणनीति बना रहे हैं। जहां कुछ लोग नए साथियों की तलाश में हैं, वहीं कई राजनीतिक पार्टियां अकेले 2022 का चुनाव लड़ने की  तैयारी कर रही हैं।

इसी बीच ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने प्रयागराज में प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंन कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा में कई पार्टियां शामिल होंगी। सभी सेकुलर दलों का गठबंधन मिलकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर कर देगा।

उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में मुसलमानों का जो शोषण हुआ है, वह अब नहीं होगा। AIMIM इन सांप्रदायिक पार्टियों से मोर्चा लेने के लिए पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में 2022 का चुनाव लड़ेगीl कुल 10 दल भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होकर गणित बदलकर रख देंगे। बता दें कि AIMIM यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का प्रयागराज दौरा शीघ्र होगाl यूपी की राजनीति में इस बार चुनावी जंग बड़ी दिलचस्प होने वाली है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने अकेले ही मैदान मैं उतरने की योजना बनाई है, कुछ छोटे दलों के साथ गठबंधन पर विचार किया जा रहा है, लेकिन बीते दो चुनाव की तरह बड़ी पार्टियां एक साथ आती नहीं दिखाई दे रही हैं।

कार्यक्रम में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से पूर्वांचल प्रभारी इसरार अहमद, जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शाह आलम, एडवोकेट हरदेव सिंह, अरशद अली, एडवोकेट हाफिज अनवर, मोहम्मद मुतंजर वसीम, अहमद अलीशेर, मेराज अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा जांच में करना होगा सहयोग

Neetu Rajbhar

एक महीने के लिए TV डिबेट पर नहीं जाएंगे कांग्रेस प्रवक्ता, जानें वजह

bharatkhabar

धर्मांतरणः 3 मुस्लिम युवकों ने दलित नवविवाहिता का किया किडनैप, 5 दिन पहले हुई थी शादी

Shailendra Singh