September 8, 2024 7:29 am
featured यूपी

Good News: जल्द ही कोरोना से मुक्त होगा यूपी का ये जिला, 24 घंटे में सिर्फ 57 नए मरीज

Good News: जल्द ही कोरोना से मुक्त होगा यूपी का ये जिला, 24 घंटे में सिर्फ 57 नए मरीज

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बाद कोरोना की रफ्तार काफी हद तक कम हुई है। लॉकडाउन को कई जिलों में खोल दिया गया है, वहीं कुछ जिलों में अभी आशंकि रूप से लॉकडाउन लागू है। लेकिन इन सब के बीच अच्छी खबर ये है कि यूपी के कई जिले जल्द ही कोरोना मुक्त हो जायेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ कहे जाने वाला गोरखपुर अब जल्द ही कोरोना से मुक्त हो सकता है। बीते 24 घंटे में वहां सिर्फ 57 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। इन 57 लोगों में शहर से सिर्फ 20 लोग हैं। बीते मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कालेज में पांच मरीजों की मौत हो गई। इनमें से दो मरीज गोरखपुर के रहने वाले थे।

अब सिर्फ 1250 कोरोना सक्रिय मरीज

सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में अब तक 58 हजार 918 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से अब तक 56 हजार 953 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर चले गए, डबकि 715 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अभी पूरे जिले में 1250 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं।

Related posts

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

mahesh yadav

मोदी कैबिनेट में भानु प्रताप वर्मा, अटलजी के जमाने से जुड़ा है राजनीतिक सफर

Shailendra Singh

चीनी राजदूत की मोहब्बत में प्रधानमंत्री ने नेपाल की लगाई बोली..

Rozy Ali