दुनिया

मोसुल में मारे गए आईएस के 97 आंतकी

mosul मोसुल में मारे गए आईएस के 97 आंतकी

मोसुल। इराक के मोसुल में सुरक्षाबलों के साथ भारी संघर्ष और अमेरिकी सेना के नेतृत्व में हवाई हमलों में आईएस के 97 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इराक के संयुक्त ऑपरेशंस कमान की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नौवें बख्तरबंद प्रभाग के जवानों ने आईएस हमलों का मुहंतोड़ जवाब दिया। इस दौरान 51 आतंकवादी ढेर हो गए जबकि चार आत्मघाती कार बम नष्ट हो गए।

mosul

बयान के मुताबिक, संघीय पुलिस के ठिकानों पर आईएस ने हमले किए जिसके जवाब में का्र्रवाई करते हुए आईएस के 21 आतंकवादियों को मार गिराया गया। जानकारी के मुताबिक मोसुल से अभी तक 77,826 लोग पलायन कर चुके हैं। बता दें कि मोसुल को आईएस के चुंगल से छुड़ाने के लिए इराक ने 10 अक्टूबर को ऐलान किया था।

Related posts

ट्रंप का रूस पर राष्ट्रपति चुनाव में हैकिंग का आरोप

Anuradha Singh

जी-20 सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले ओबामा

shipra saxena

पाकिस्तान ने फिर दी परमाणु हमले की धमकी

Rani Naqvi