Breaking News दुनिया

अफगानिस्तान में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत

afghanistan 1 अफगानिस्तान में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत में एक बार फिर आतंकवादियों ने घात लगाकर पुलिस स्टेशन पर हमला किया है। अफगानिस्तानी सरकार ने हमले में 9 पुलिस कर्मियों के मारे जाने की पुष्ठी की है। ये हमला अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित गजनी प्रांत में हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इस हमले को लेकर गजनी के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा कि आज सुबह तालिबान के आतंकवादियों ने घात लगाकर दो पुलिस चौकियों पर हमला कर दिया।

afghanistan 1 अफगानिस्तान में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत

नूरी ने बताया कि इस दौरान पुलिस और आतंकादियों के बीच चली मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है। वहीं तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने 14 पुलिस कर्मियों को मार गिराया है, वहीं अफगान सरकार की माने तो इस हमले में 9 पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं।  बता दें कि तालिबान ने हाल ही में अपनी नई रणनीति के तहत पुलिस चौकियों को निशाना बनाना शुरू किया है, जिसमें नाटो और अमेरिकी सेना के कैंप भी शामिल है।

अफगानिस्तान में तालिबान से लड़ने के लिए अफगानिस्तान, यूएस और नाटो फोर्स ने पिछले महीनों में कार्रवाई तेज की है। हालांकि, तालिबान के खिलाफ इस लड़ाई में अफगानिस्तान के आम नागिरकों की  भी मौत हो रही है। पिछले कुछ हफ्तों से अफगानिस्तान लगभग हर दिन आतंकी हमलों को झेल रहा है। हाल ही में जुम्मे की नमाज के दौरान शिया और सुन्नी मस्जिद में हुए आतंकी हमले में 63 लोगों की मौत हो गई थी।

Related posts

UKARINE में तनाव, अमेरिका की रूस को कड़ी चेतावनी, BIDEN-PUTIN में दो घंटे हुई बातचीत

Rahul

इंसाफ के लिए भटक रही खाकी, जांच की मांग

sushil kumar

अल्लाहु अकबर बोलने वालों को मार दो गोली: वेनिस मेयर लुइगी ब्रुगनारो

Rani Naqvi