खेल

पंजाब के 9 खिलाड़ी बनाए गए डीएसपी

players पंजाब के 9 खिलाड़ी बनाए गए डीएसपी

चंडीगढ़। उप-मुख्यमंत्री ने 9 प्रसिद्ध खिलाडियों को नई खेल नीति तहत डीएसपी के नियुक्ति पत्र भी सौंपे। जिनमें तीन बार एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता और राष्टमंडल खेलों में स्वर्णपदक विजेता एथलीट मंदीप कौर, एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता हाकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, गुरविन्द्र सिंह चंदी, धर्मवीर सिंह और सरवनजीत सिंह, एशियन खेलों में रजत पदक विजेता एथलीट खुशबीर कौर और एशियन खेलों में कांस्य पदक विजेता हाकी खिलाड़ी अमन दीप कौर शामिल है।

players

इसके अतिरिक्त 643 कर्मचारियों को पंजाब पुलिस के विभिन्न विंग में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल रैंक में भर्ती करने के नियुक्ति पत्र भी दिये गये। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने प्रतिवर्ष 125 खिलाडिय़ों को पंजाब पुलिस में भर्ती करने की घोषणा भी की। इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष पुलिस बल का गठन किया जायेगा। इस विशेष बल में 250 अधिकारी व जवान शामिल किये जायेंगे।

Related posts

पहले टी-20 भारतीय महिला टीम की जीत, श्रीलंका को 34 रनों से दी मात

Rahul

जूनियर हॉकी विश्व कप : बेल्जियम को मात देकर भारत बना चैंपियन

Rahul srivastava

पीबीएल में छाई सायना, दिल्ली एसर्स को 6-1 से हराया

Anuradha Singh