दुनिया

कैरिबियाई द्वीप पर तूफान मैथ्यू से 9 लोगों की हुई मौत

9 people were killed on the Caribbean island form Storm Matthew कैरिबियाई द्वीप पर तूफान मैथ्यू से 9 लोगों की हुई मौत

पोर्ट-ऑ-प्रिंस। कैरेबियाई द्वीप हैती और डोमिनिकन गणराज्य में चक्रवाती तूफान मैथ्यू से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हैती में पांच और डोमिनिकन गणराज्य में चार लोगों की मौत हो गई। इन दोनों देशों को प्रभावित करने वाले तूफान के कारण कम से कम 14,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

9-people-were-killed-on-the-caribbean-island-form-storm-matthew

हैती के गृहमंत्री जोसेफ यानिक ने कहा कि मंगलवार को तूफान के प्रभाव से घर ढहने के कारण दो लोग मारे गए।हैती के दक्षिणी पोर्ट सौलुट में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवाओं के साथ द्वीप पर चौथी श्रेणी के तूफान ने सैकड़ों घरों को तबाह कर दिया। आपदा रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रवक्ता डेनिस मैकक्लीन ने कहा कि हैती में तूफान के कारण अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी बहुत चिंतित है, जो अभी भी 2010 में आए भूकंप की तबाही से उबर रहा है। तूफान मैथ्यू के कारण पूरे क्षेत्र में टेलीफोन और इंटरनेट सेवा बाधित हो गई है।

Related posts

बगदाद में जनाजे के दौरान आत्मघाती हमला, 35 लोगों की मौत

bharatkhabar

पाकिस्तान के इस मंदिर से है ‘गांधी परिवार’ का खास कनेक्शन…

shipra saxena

रूस के दो दिन के दौरे पर पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Rani Naqvi