खेल

रियो ओलम्पिक-2016 के 80 प्रतिशत टिकट बिके

Rio 1 रियो ओलम्पिक-2016 के 80 प्रतिशत टिकट बिके

ब्रासीलिया। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में अगले माह शुरू होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए 80 प्रतिशत से अधिक टिकटों की बिक्री हो चुकी है। आयोजकों ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रशंसकों ने इन टिकटों पर 1.03 अरब रेईस (3.2 करोड़ डॉलर) खर्च किए हैं। रियो ओलम्पिक-2016 आयोजन समिति ने अपना लक्ष्य 96 प्रतिशत टिकटों की बिक्री का रखा था।

Rio

ओलम्पिक खेलों के लिए 61 लाख टिकट उपलब्ध कराए गए थे। आयोजकों के अनुसार, इन टिकटों की बिक्री से खेलों के आयोजन में लगे धन की लागत का 16 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त होगा। इन आकंड़ों को शुक्रवार को ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले हुई आयोजकों की अंतिम बैठक में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) को प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में दर्शाया गया है।

रियो ओलम्पिक-2016 के अध्यक्ष कार्लोस नुजमान ने कहा, “सारी चीजें सही क्रम में हैं। सभी खेलों में परेशानियां होती हैं। आने वाले तीन चार दिनों में हम कई चीजों में सुधार करेंगे।”

Related posts

सबको पीछे छोड़ रवि शास्त्री ने संभाली भारतीय टीम के कोच की कमान

Rani Naqvi

कैबिनेट के मंत्री पीएम मोदी को इतना नहीं पूजते जितना अधिकारी कोहली को पूजते

Vijay Shrer

WC T20: दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, हरमनप्रीत ने की शानदार बल्लेबाजी

mahesh yadav