यूपी

सड़क हादसे में 7 बैंककर्मियों समेत 8 की मौत

Kanpur सड़क हादसे में 7 बैंककर्मियों समेत 8 की मौत

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हड़कंप मच गया जब खबर मिली कि एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों में 7 बैंक के कर्मचारी और एक ड्राइवर था। खबर के अनुसार घटना बताया जा रहा है कि बैंक की वैन पर एक कंटेनर गिरा था।

kanpur

हादसा कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र हमीरपुर-सागर मार्ग बिनगवा गांव के पास हुआ है। जानकारी के अनुसाक एसबीआई के कर्मचारी वैन से घाटमपुर की तरफ से लौट रहे थे। तभी कंटेनर व वैन में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे सात कर्मचारी व वैन ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह बैंक कर्मचारी घाटमपुर शाखा एसबीआई में कार्यरत थे।

नोटों के चक्कर में कर्मचारियों को हुई देर:-

बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारियों को बैंक से निकलने में इसलिए देर हुई क्योंकि वह 1000 व 500 के नोटों में बैन लगने के बाद इसकी रणनीति पर काम कर रहे थे जिससे लोगों को बिना परेशानी उनकी समस्या दीर की जा सके।

Related posts

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े सीएम योगी, कहा सामूहिक सहभागिता से सामाजिक समरसता में हो रही है वृद्धि

Neetu Rajbhar

अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन को लेकर योगी सरकार हुई गंभीर

lucknow bureua

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने आखिर क्यों दी Warning? जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh