यूपी

सिर्फ कागजों पर बना डाली 75% सड़के

75%,roads, made on, paper, only, swimming pool,

हरदोई। जिले में अधिकारियों के लिये सीएम का आदेश कोई मायने नही रखता है। यहां पर अधिकारीयों और कर्मचारी सिर्फ कागजों पर ही सारे काम और सारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचा देते है। मगर इसकी जमीनी हकीकत क्या है, ये कोई नही जानता। इन पिक्चरों में देख कर आपको यह रता चल जाएगा कि जनपद में किस तरह 75% सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है।

75%,roads, made on, paper, only, swimming pool,
roads

यहां तो अधिकारीयों और कर्मचारी मिलकर सीएम के आदेशों में पलीता लगाते नजर आ रहे है। अगर बात करे गड्ढा मुक्त सड़कों की तो हकीकत सामने आ जाती है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी नोकरी बचाने के चक्कर में शहर के मुख्य मार्गों की कुछ सड़कों को तो गड्ढा मुक्त करा दिया। मगर इसकी हकीकत तब सामने आई जब आप शहर की मुख्य सड़कों को छोड़कर लिंक रोडों से होकर कही जाने को सोचेंगे तब आपको इसकी हकीकत का पता खुद चल जाएगा। जिले की सबसे चर्चित रोड गौशाला रोड की सड़कों पर गड्ढे नही भरे हैं। बल्कि पानी से भरे स्विमिंग पूल की तरह देखने को मिलते हैं। जहां रहने वाले लोगों ने बताया है, कि यहां आये दिन बाइक सवार इन गड्ढों में गिर कर घायल हो जाते है तथा गाड़ियां भी पलट जाती हैं। मगर प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी और कर्मचारी ध्यान देने को तैयार नही है।

Related posts

विश्व में कहां खुले स्कूल, भारत में क्या है राज्यों की स्थिति, जाने एक क्लिक पर

Trinath Mishra

कोरोना और पंचायत चुनाव के बीच कर्मचारियों ने सरकार को दी ये चेतावनी

sushil kumar

बरेली की यह संस्था कोरोना काल में बनी मिसाल, ऐसे की जरूरतमंदों की मदद

Aditya Mishra