दुनिया

इंडोनेशिया में नौका पलटने से 7 लोग लापता

7 missing in Indonesia boat overturns इंडोनेशिया में नौका पलटने से 7 लोग लापता

जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में नौका पलटने से 20 से अधिक लोग डूब गए। 18 लोगों को राहत एवं बचाव कार्यो के दौरान बाहर निकाल लिया गया, जबकि सात अब भी लापता हैं। घाटना का कारण नौका में क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आपदा प्रबंध एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। दुर्घटना शुक्रवार को लामोंगान और तुबान जिलों की सीमा पर बेंगावन सोलो नदी में हुई।

7-missing-in-indonesia-boat-overturns

उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि सात की तलाश जारी है। सुतोपो के अनुसार, गहरे पानी में कम दृश्यता की वजह से बचाव एवं राहत कार्य में बाधा आ रही है। इंडोनेशिया में नौका आवागमन का एक लोकप्रिय साधन है, लेकिन सुरक्षा मापदंडों में लापरवाही बरतने से इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं।

Related posts

बांग्लादेश का दावा, पाकिस्तान ने इतिहास से की छेड़छाड़, मुजीबुर का भाषण बदला

Breaking News

उत्तर कोरिया ने अपने 2 अफसरों को बंदूक से उड़ाया

bharatkhabar

पाकिस्तान में भगत सिंह के दस्तावेज हुए सार्वजनिक, खत से पता चली ये खासियत

lucknow bureua