featured हेल्थ

कहीं आपकी दवाई घटिया तो नहीं, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

mediacal कहीं आपकी दवाई घटिया तो नहीं, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली। अगर आप बीमार हैं, तो दवा लेने से पहले एक बार उसकी जांच जरूर कर लें क्योंकि हो सकता है आपकी दवा भी घटिया दवाओं की लिस्ट में शुमार हो, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सेंट्रल ड्रग्स स्टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने अपनी जांच में 60 दवाइयों को घटिया बताया है।

mediacal कहीं आपकी दवाई घटिया तो नहीं, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

इन दवाइयों में दर्द को ठीक करने की दवा कॉम्बिफ्लेम, सर्दी-जुकाम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डीकोल्ड टोटल, अलर्जी की दवा सिट्रिजन और एंटीबायोटिक दवाओं जैसे सिप्रोफ्लॉक्सासिन, ऑफ्लॉक्सिन आदि शामिल हैं।

इस तरह से CDSCO ने 60 दवाईयों के लिए चेताया है। जिसके लिए मार्च 2017 में किए गए कई परीक्षणों में ये दवाईयां फेल हुई हैं।

घटिया दवाओं की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें:-

अक्टूबर 2015 में मैनुफैक्चर हुई कॉम्बिफ्लेम बैच संख्या A151195 की टेबलेट CDSCO के डिसिन्टग्रेशन टेस्ट में फेल हो गई। बता दें कि पिछले साल कॉम्बिफ्लेम फरवरी, अप्रैल और जून के तीन बैचों में CDSCO के टेस्ट में फेल हो गई थी।

Related posts

राजस्थान: सीएम वसुंधरा से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल,वसुंधरा को पोस्टर में बनाया मां दुर्गा

rituraj

इन देशों में रेप के आरोपियों को मिलती है ऐसी सजा के सुनकर ही हो जाएंगे रोंगटे खड़े

Hemant Jaiman

जातिवाद और भ्रष्टाचार में डूबी थी पिछली सरकार : योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh