featured देश

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नहीं टूटे आतंकियों के मंसूबे, LOC के पास बनाए कैंप

JAWAN सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नहीं टूटे आतंकियों के मंसूबे, LOC के पास बनाए कैंप

नई दिल्ली। साल 2016 में हुए उरी आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय जवानों ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुर कर कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। यहां तक की कई आतंकी शिविर को भी तबाह कर दिया था लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है है कश्मीर के आसपास कई और आतंकी शिवर सक्रिय हो गए है और बीते चार महीनों में इन कैंपो की संख्या 55 तक पहुंच गई है।

JAWAN सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नहीं टूटे आतंकियों के मंसूबे, LOC के पास बनाए कैंप

घाटी में सक्रिय है 160 आतंकी:-

खबरों की मानें तो इन आतंकी कैंपों में आतंकियों को पूरी ट्रेनिंग देकर जम्मू-कश्मीर में भेजा जा रहा है। जिस वजह से घाटी में 160 आतंकवादी सक्रिय है जो कि पाकिस्तानी आकाओं के इशारों पर भारत में तबाही मचाने के लिए एकदम तैयार है।

हालांकि कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने खूफिया जानकारी दी थी कि आईएसआई और पाक आर्मी मिलकर नियंत्रण रेखा के पास लॉन्चिंग पैड को सक्रिय करने में जुटे है। इन लॉन्चिगं पैड्स पर लश्कर, जैश, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के अलावा तालिबानी और अफगानी आतंकियों का भी साथ मिला है। इसके साथ ही ऐसी खबरें मिल रही है कि 17 से 18 ट्रेनिंग कैंप में आतंकियों को ट्रेंड करके एलओसी के पास मौजूद 25 से 30 लॉन्चिंग पैड्स से भेजने का प्लान बनाया गया है।

पिछले 6 महीनों में बढ़ी सीजफायर और आतंकी घटनाएं:-

पिछले साल सितंबर में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के करीबन 50 आतंकियों को मार गिराया था। इस स्ट्राइक के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान शायद इससे सबक ले और अपने नापाक मंसूबे पर लगाम लगाए। लेकिन इसके ठीक उलट कई बार सीजफायर की घटनाए और आतंकी हमले की घटनाओं ने घाटी को हिलाकर रख दिया है। यहां तक की हाल ही में सेना के जवान के शव के साथ बर्बरता भी बरती गई।

Related posts

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे ग्वालियर, तीन दिन रहेंगे

Rani Naqvi

Putrada Ekadshi Vrat 2023: संतान की लंबी उम्र के लिए रखें पुत्रदा एकादशी व्रत

Nitin Gupta

यूपी के सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र से विधायक को मिलेगा टिकट, देखें परम्परागत सीट पर क्या होंगे परिणाम?

bharatkhabar