बिहार

बिहार में राम भरोसे चलती शिक्षा व्यवस्था

shiksha बिहार में राम भरोसे चलती शिक्षा व्यवस्था

पटना। बिहार में शिक्षा व्यवस्था आए दिन चर्चा का विषय बनती है। ऐसे में सरकारी स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझते हैं और कुछ तो ऐसे भी स्कूल हैं जहां पर तीन तीन साल से शिक्षकों के नाम पर कोई नहीं आया। पटना जिला प्रशासन ने नगर निकायों द्वारा चलाए जा रहे ऐसे 538 शिक्षकों का खाका तैयार किया है जो कई सालों से स्कूल नहीं पहुंचे हैं।

shiksha बिहार में राम भरोसे चलती शिक्षा व्यवस्था

बिहार में शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी जब तक शिक्षक ही स्कूलों में नहीं होंगे और कैसे छात्र अपने सुखद भविष्य की कामना कर पाएंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि अगर कोई शिक्षक स्कूल में आता भी है तो सैलरी नहीं मिलती है। लेकिन गौरतलब करने वाली बात तो ये है कि स्कूल के रजिस्टरों में तो शिक्षकों की मौजूदगी होती है पर जमीनी हकीकत इससे अलग ही होती है। वही 538 में से 300 शिक्षकों के इस्तीफे तक स्वीकार नहीं किए गए हैं। इस्तीफे स्वीकार ना किए जाने के कारण नए शिक्षकों की नियुक्तियां भी नहीं हो पा रही है।

Related posts

बाढ़ के कहर से सहम उठा बिहार, 25 लोगों की मौत, राहत का कार्य जारी

bharatkhabar

तेज प्रातप और मोहम्मद कैफ की फोटो पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Rani Naqvi

जीतनराम मांझी के गरीब महासम्‍मेलन में शिरकत करेगी रावड़ी देवी

mohini kushwaha