दुनिया

अफगानिस्तान में 50 तालिबान आतंकी मारे गए

afganistan अफगानिस्तान में 50 तालिबान आतंकी मारे गए

काबुल। सरकारी बलों के हवाई हमले में मध्य अफगानिस्तान के घोर प्रांत में 50 तालिबान आतंकी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा, “कुल 50 आतंकवादियों, जिसमें तालिबान समूह के पश्चिमी घोर प्रांत का तालिबान का छद्म गवर्नर मुल्ला अहमद शाह घोरी शामिल था, को सरकारी बलों ने पड़ोस के फरयाब प्रांत के पश्तूनकोट जिले में सोमवार को हुए हवाई हमले में मार गिराया।”

afganistan

बयान में कहा गया है कि हवाई हमले में आतंकवादियों के भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद नष्ट कर दिए गए। फरयाब प्रांत के कुछ हिस्सों और पड़ोसी घोर प्रांत में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

Related posts

पाक रक्षामंत्री आसिफ ने कहा, भारत की तरफ से गोलीबारी सुनियोजित

shipra saxena

वनडे मैच-‘हिटमैन’ की मेहनत पर फिरा पानी, सिडनी में 34 रनों से कंगारुओं की जीत

mahesh yadav

राहुल गांधी ने जेटली, मोदी पर साधा निशाना कहा,कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं।’

mohini kushwaha